Heli Ambulance Service Inauguration Proposed On 20 September Chardham Yatra Uttarakhand News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live

0
59


Heli ambulance service Inauguration proposed on 20 September Chardham Yatra Uttarakhand News in hindi

हेली सेवा
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


एम्स की बहुप्रतीक्षित हेली एंबुलेंस सेवा शुरू होने जा रही है। 20 सितंबर को हेली एंबुलेंस सेवा का उद्घाटन प्रस्तावित है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा हेली एंबुलेंस सेवा का उद्घाटन करेंगे।

Trending Videos

एम्स ऋषिकेश के खाते में इस वर्ष एक और उपलब्धि जुड़ने जा रही है। आगामी 20 सितंबर को एम्स की हेली एंबुलेंस सेवा का उद्घाटन प्रस्तावित है। खास बात है कि दो साल पहले 20 सितंबर को ही तत्कालीन केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिल्ली में एक कार्यक्रम में विधिवत रूप से एम्स में हेली एंबुलेंस के संचालन की घोषणा की थी।

हेली एबुलेंस सेवा का संचालन केंद्र और उत्तराखंड सरकार की 50-50 फीसदी की साझेदारी में होना है। इस सेवा का सबसे अधिक फायदा आपदा व चारधाम यात्रा के दौरान मिलेगा। संवाद

6 मार्च को हुआ था सफल ट्रायल

हेली एंबुलेंस सेवा शुरू किए जाने के लिए बीते 6 मार्च को दो बार सफल ट्रायल किया गया। मेरठ से असेंबल्ड हेली एंबुलेंस एम्स हेलीपैड पर लैंड हुई थी। ट्रायल के लिए हेलीपैड पर एंबुलेंस भी तैनात थी। लैंडिंग व टेक ऑफ के साथ ही एंबुलेंस से मरीजों को ट्राॅमा तक ले जाने का ट्रायल किया गया था।

तीन हेलीपैड हैं एम्स में

एम्स ऋषिकेश में तीन हेलीपैड हैं। अगस्त 2020 में तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने यहां हेलीपैड सुविधा का उद्घाटन किया था। बीते जून माह में यहां एक साथ चार हेलिकॉप्टर ने आपातकालीन लैडिंग की थी। एम्स देश का पहला ऐसा सरकारी चिकित्सा संस्थान हैं, जहां हेलीपैड की सुविधा है।

ये भी पढ़ें…Uttarakhand Cabinet: खुशखबरी…अब राज्य में तैनात सैनिक और अर्द्धसैनिक के बच्चे दरोगा भर्ती के होंगे पात्र

– जल्द ही हेली एंबुलेंस सेवा शुरू होगी। इसके उद्घाटन के लिए तिथि निर्धारित कर दी गई है। – प्रो. मीनू सिंह, निदेशक, एम्स ऋषिकेश



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here