हीरामंडी द डायमंड बाजार (वेब सीरीज)
– फोटो : अमर उजाला
Movie Review
हीरामंडी द डायमंड बाजार (वेब सीरीज)
कलाकार
मनीषा कोइराला
,
अदिति राव हैदरी
,
सोनाक्षी सिन्हा
,
संजीदा शेख
,
शर्मिन सहगल
,
ऋचा चड्ढा
,
ताहा शाह
,
जैसन शाह
,
फरदीन खान
,
अध्ययन सुमन
और
शेखर सुमन
लेखक
मोइन बेग
,
संजय लीला भंसाली
,
विभु पुरी
और
दिव्य निधि
निर्देशक
संजय लीला भंसाली
निर्माता
संजय लीला भंसाली
और
प्रेरणा सिंह
ओटीटी:
नेटफ्लिक्स
करीब एक एक घंटे के चार और करीब पौने-पौने घंटे के चार और एपिसोड यानी कुल आठ एपिसोड की वेब सीरीज ‘हीरामंडी द डायमंड बाजार’ निर्माता-निर्देशक संजय लीला भंसाली का वह ख्वाब है जो उन्होंने 14 साल पहले मोइन बेग से इसका विचार पहली बार सुनने के बाद से ही बुनना शुरू किया और अब जाकर पूरा हुआ है। कोई चार साल से इसकी मेकिंग पर काम चल रहा है। उससे भी पहले से संजय इसका संगीत बुनते रहते हैं। ए एम तुराज के लिखे गीत और संजय लीला भंसाली का संगीत इस सीरीज की जान है तो सुब्रत चक्रवर्ती व अमित रॉय के बनाए सेट्स इसका शरीर। सीरीज का संपादन खुद संजय लीला भंसाली ने किया है तो समझ सकते हैं कि इसमें कुछ भी ऐसा देखने को आपको नहीं मिलेगा, जिसकी इस पूरी कहानी में कोई जरूरत न हो। कहानी आजादी से ठीक कुछ साल पहले की है। लाहौर इसका रंगमंच है। तवायफें इसके सबसे अहम किरदार हैं। लखनऊ और बनारस इसकी क्षेपक कथाएं हैं।