{“_id”:”6700df86d15eb58c1f07edfd”,”slug”:”heart-disease-girl-suffering-got-a-new-lease-of-life-first-case-in-uttarakhand-rishikesh-aiims-2024-10-05″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”AIIMS Rishikesh: डॉक्टर ने जोड़ा तार…धड़क उठा मासूम का दिल, सफल ऑपरेशन से लौटा जीवन, उत्तराखंड में पहला केस”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, ऋषिकेश (देहरादून)।
Published by: रेनू सकलानी
Updated Sat, 05 Oct 2024 12:28 PM IST
दिल की बीमारी से पीड़ित यूपी की बच्ची को नया जीवन मिला। एम्स के चिकित्सकों ने हृदय के एट्रियम चैंबरों को बदलकर बच्ची को जीवन लौटाया।
एम्स ऋषिकेश – फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
विस्तार
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के चिकित्सकों ने दिल की बीमारी से ग्रसित यूपी की एक सात वर्षीय बच्ची का सफल ऑपरेशन कर नया जीवन दिया है। यूपी के भंगरोला नवाबगंज, जिला बरेली निवासी सात वर्षीय बालिका को पिछले एक साल से सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। साथ ही वह जन्म के समय से ही शरीर के नीले रंग की बीमारी से ग्रसित थी।
Trending Videos
परिवार वाले बच्ची को लेकर यूपी के कई अस्पतालों में गए, लेकिन सभी ने हाथ खड़े कर दिए। अंतिम उम्मीद लिए परिजन बच्ची को लेकर एम्स पंहुचे। जहां कई जांचों में बच्ची हृदय की बड़ी धमनियों के स्थानांतरण से ग्रसित पाई गई। यह एक जन्मजात हृदय रोग है।
इसमें हृदय से होकर जाने वाली मुख्य धमनियां विपरीत और गलत स्थानों पर होती है। सीटीवीएस विभाग के पीडियाट्रिक कार्डियक सर्जन डाॅ. अनीश गुप्ता ने सभी जांचें करवाईं और परिजनों की सहमति पर बच्ची के हृदय की सर्जरी करने का प्लान तैयार किया।