Hanumangarh: 5 Arrested, Including Farm House Owner And Organizer, Action In Fighting Of Banned Breed Dogs – Amar Ujala Hindi News Live

0
7


Hanumangarh: 5 arrested, including farm house owner and organizer, action in fighting of banned breed dogs

राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


हनुमानगढ़ टाउन थाना क्षेत्र के गांव गाहडू में फार्म हाउस पर प्रतिबंधित नस्ल के कुत्तों की फाइट करवाकर सट्टा लगाने के बहुचर्चित मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। शुक्रवार को जिला पुलिस ने फार्म हाउस संचालक और फाइट आयोजक सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया। मुख्य आरोपी अमनदीप बगड़िया कांग्रेस के पंचायत समिति डायरेक्टर भानीराम बगड़िया का पुत्र है। पुलिस का कहना है कि मामले की गहनता से जांच जारी है और आगे भी कई गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

Trending Videos

यह मामला 19 दिसंबर 2024 को सामने आया था, जब पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली थी कि एक फार्म हाउस में पंजाब और हरियाणा से कुछ लोग आए हैं, जो प्रतिबंधित नस्ल के कुत्तों की फाइट कराकर सट्टा खेलवा रहे हैं। इस पर संगरिया सीओ करण सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने फार्म हाउस पर छापा मारा, जहां कुत्तों की फाइट पर रुपये का दांव लगाया जा रहा था। पुलिस ने मौके से 81 लोगों को गिरफ्तार कर 15 वाहन जब्त किए और 19 प्रतिबंधित पाकिस्तानी व अमेरिकी बुली नस्ल के कुत्तों को बरामद किया।

इस मामले के तूल पकड़ने के बाद पुलिस मुख्यालय तक चर्चा होने लगी और चार दिन पहले टाउन थाना प्रभारी मोनिका बिश्नोई को एपीओ कर दिया गया। इसके बाद विजिलेंस विभाग की टीम ने शुक्रवार को टाउन थाना पहुंचकर मामले की जांच शुरू की। यह टीम विभागीय स्तर पर यह पता लगाने में जुटी है कि इस पूरे घटनाक्रम में किसकी क्या भूमिका रही।

डॉग फाइट की सूचना मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक ने सीओ संगरिया के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्रवाई के आदेश दिए थे। इसके बाद टाउन सीआई को तो हटा दिया गया, लेकिन अन्य किसी अधिकारी पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। अगर जांच का दायरा बढ़ा तो इसमें और भी पुलिस अधिकारियों की भूमिका सवालों के घेरे में आ सकती है।

पुलिस अभी अन्य वांछित आरोपियों की तलाश कर रही है और पूरे नेटवर्क को उजागर करने में जुटी हुई है। वहीं विजिलेंस विभाग की जांच से यह साफ होने की संभावना है कि इस सट्टेबाजी और कुत्तों की फाइट में कौन-कौन शामिल था और किस स्तर पर मिलीभगत हुई।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here