Haj Pilgrims Get Relief Second Installment Will Be Deposited On January 6 Uttarakhand News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live

0
8


Haj pilgrims get relief second installment will be deposited on January 6 Uttarakhand News in hindi

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : संवाद

विस्तार


उत्तराखंड राज्य हज समिति की ओर से हज यात्रियों को एक बार फिर से बड़ी राहत दी गई है। समिति ने चयनित आवेदकों के लिए दूसरी किस्त जमा कराने की तिथि बढ़ाकर छह जनवरी कर दी है।उत्तराखंड राज्य हज समिति अध्यक्ष खतीब अहमद की ओर से अधिशासी अधिकारी मोहम्मद मीशम ने बताया, चयनित हज आवेदकों को दूसरी किस्त 1.42 लाख रुपये जमा करने का 30 दिसंबर तक का समय दिया गया था।

Trending Videos

अब हज कमेटी ऑफ इंडिया ने दूसरी किस्त जमा करने का एक और मौका दिया है। दूसरी किस्त जमा करने की तिथि छह जनवरी निर्धारित की गई है। बताया, दूसरी किस्त हज कमेटी ऑफ इंडिया, मुंबई के स्टेट बैंक व यूनियन बैंक में संचालित खाते में जमा करनी होगी।

ये भी पढ़ें…Uttarakhand Nikay Chunav: भाजपा ने निकाय चुनाव के लिए बनाई प्रबंधन समिति, प्रचार की रणनीति पर मंथन

बताया, हज ट्रेनर के लिए शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट के साथ आलिम फाजिल की डिग्री वाले उम्मीदवार ही पात्र होंगे। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 दिसंबर से बढ़ाकर चार जनवरी निर्धारित की गई है। हज ट्रेनर के इच्छुक व्यक्ति अब चार जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here