![Srinagar Garhwal: आवासीय बस्ती के बीच से बछड़े को उठा ले गया गुलदार, सीसीटीवी में कैद हुई घटना, दहशत में लोग Guldar Terror in Srinagar Garhwal Guldar took away the calf from the middle of residential colony Uttarakhand](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/04/26/guldar-captured-in-cctv_892869b684c59952d56edbffe49ba339.jpeg?w=414&dpr=1.0)
सीसीटीवी में कैद हुआ गुलदार
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
श्रीनगर गढ़वाल में बाजीरों का बाग स्थित आवासीय बस्ती के बीच से गुलदार बछड़े को उठा ले गया। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसके बाद से यहां क्षेत्र में लोगों में दहशत हैं।
कुछ दिन पहले दुगड्डा ब्लॉक के आमसौड़ गांव में बकरी चराकर घर लौट रही एक महिला पर गुलदार झपट पड़ा। अपनी जान बचाने के लिए महिला ने दराती से गुलदार पर प्रहार कर शोर मचा दिया। जिसके बाद गुलदार डरकर मौके से भाग गया। वनकर्मियों ने महिला को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुगड्डा भेज दिया है।
आमसौड़ निवासी अनीता देवी (45) पत्नी श्यामलाल गांव की अन्य महिलाओं के साथ बकरियां चराने के लिए खेतों में गई थीं। सुबह करीब 10:30 बजे जब वह बकरियों को लेकर वापस घर आ रही थीं तो रास्ते में झाड़ी में छिपा एक गुलदार उन पर झपट पड़ा। गुलदार के अचानक हमले से वह जमीन पर गिर गईं। इससे पहले कि गुलदार दोबारा उनपर हमला करता अनीता ने हिम्मत दिखाते हुए दराती से उस पर प्रहार कर दिया। इस बीच अन्य महिलाओं ने शोर मचा दिया, जिससे घबराकर गुलदार भाग गया।
ये भी पढे़ं…Chardham Yatra : ऋषिकेश में श्रद्धालुओं ने किए गाडू घड़ा तेल कलश यात्रा दर्शन, 12 को खुलेंगे बदरीनाथ के कपाट
गुलदार के हमले से महिला के बायें हाथ की अंगुली व दाहिने घुटने में जख्म हो गए हैं। सूचना पर पहुंचे दुगड्डा रेंज के वनकर्मियों ने महिला को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुगड्डा पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद महिला को छुट्टी दे दी है। ग्रामीणों ने बताया कि गुलदार विगत कई दिनों से गांव के आसपास मंडरा रहा है। घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है। उन्होंने गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग की है।