Guard And The Doctor Misbehaved And Beat Up The Patient In Hallet Hospital Kanpur News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live

0
35


सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कुछ गार्ड एक तीमारदार से अभद्रता करते और उसका जबरदस्ती मोबाइल छीनते हुए दिख रहे हैं। जबकि बगल में ही स्ट्रेचर पर उसका मरीज लेटा है। वहीं, जूनियर डॉक्टर भी तीमारदार को थप्पड़ मारता नजर आ रहा है।


guard and the doctor misbehaved and beat up the patient in Hallet Hospital Kanpur News In Hindi

अस्पताल
– फोटो : freepik

Trending Videos



विस्तार


कानपुर के हैलट अस्पताल में गार्ड की तीमारदार से अभद्रता और जूनियर डॉक्टर से मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में कुछ गार्ड एक तीमारदार से अभद्रता करते और उसका जबरदस्ती मोबाइल छीनते हुए दिख रहे हैं। जबकि बगल में ही स्ट्रेचर पर उसका मरीज लेटा है।

Trending Videos

महिलाएं गार्ड से मोबाइल व अपने तीमारदार को बचाने का प्रयास करती नजर आ रही हैं, तो वहीं जूनियर डॉक्टर भी तीमारदार को थप्पड़ मारता नजर आ रहा है। तीमारदार व साथ में मौजूद महिलाएं रोती नजर आ रही हैं।

हालांकि, मामले में जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रो.संजय काला ने बताया कि वायरल वीडियो में गार्ड मोबाइल छीनता दिख रहा है। मामले के संबंध में कोई शिकायत नहीं आई है, लेकिन वायरल वीडियो के आधार पर संबंधित गार्ड से पूछताछ कर मामले की जांच कराई जाएगी और संबंधित पर कार्रवाई की जाएगी। वायरल वीडियो की पुष्टि अमर उजाला नहीं करता है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here