Growth In India Slowed More Than Expected: Imf – Amar Ujala Hindi News Live

0
3


Growth in India slowed more than expected: IMF

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष।
– फोटो : एएनआई (फाइल)

विस्तार


अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने शुक्रवार को अपनी रिपोर्ट में कहा कि औद्योगिक गतिविधियों में उम्मीद से अधिक गिरावट आने के कारण भारत में आर्थिक विकास धीमा हो गया है और साल 2026 तक 6.5 फीसदी रहने का अनुमान है। आईएमएफ ने अपने ‘वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक’ के ताजा अपडेट में कहा, भारत की विकास दर 2023 में 8.2 फीसदी थी, जो 2024 में घटकर 6.5 फीसदी हो गई। यह गिरावट औद्योगिक गतिविधियों में उम्मीद से अधिक मंदी के कारण आई है। 

Trending Videos

रिपोर्ट में बताया गया है कि वैश्विक स्तर पर 2025 और 2026 में वैश्विक विकास दर 3.3 फीसदी रहने का अनुमान है, जो पिछले 20 वर्षों के औसत से 3.7 फीसदी कम है। 2025 के लिए अनुमान में कोई खास बदलाव नहीं आया है, क्योंकि अमेरिका की विकास दर में वृद्धि के कारण अन्य प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं की मंदी को संतुलित किया गया है। 

इसमें आगे कहा गया, औद्योगिक गतिविधियों में उम्मीद से अधिक गिरावट के कारण भारत की विकास उम्मीद से अधिक धीमी हो गई। रिपोर्ट के मुताबिक, वैश्विक महंगाई 2025 में 4.2 फीसदी और 2026 में 3.5 फीसदी तक घटने का अनुमान है। विकसित अर्थव्यवस्थाओं में यह पहले घट सकती है, जबकि उभरती अर्थव्यवस्थाओं में इसे घटने में अधिक समय लगेगा। 

 

आईएमएफ के मुख्य अर्थशास्त्री पीयर-ओलिवियर गॉरीन्शा ने कहा कि 4.2 फीसदी महंगाई और 3.5 फीसदी महंगाई अगले साल के अंत तक वैश्विक संकटों के बाद की स्थिति को स्थिर करने में मदद करेगी। महामारी और रूस-यूक्रेन युद्ध ने चार दशकों में सबसे अधिक महंगाई बढ़ाई। चीन को लेकर आईएमएफ ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि 2024 में चीन की विकास दर 4.5  फीसदी रहने का अनुमान है, जो पहले के अनुमान से 0.4 फीसदी अधिक है। 



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here