Groom Kills Bride Groom Sat For Half An Hour After Kill Bride Then Committed Suicide In Ayodhya Sees Photos – Amar Ujala Hindi News Live

0
3


loader


सुहागरात के दिन दूल्हे ने रात करीब 12 बजे पहले दुल्हन को मौत के घाट उतारा। इसके बाद लगभग आधे घंटे तक वह कमरे में ही बैठा रहा। कुछ देर बाद ही खुद भी फंदे से लटककर दी जान। यह खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ है। हालांकि घटना की वजह अब भी रहस्यमयी बनी हुई है।

कैंट थाना क्षेत्र के सहादतगंज मुरावन टोला निवासी प्रदीप कुमार और खंडासा थाना क्षेत्र के डीलीसरैया निवासी मंतूराम की पुत्री शिवानी की शादी 7 मार्च को हुई थी। शनिवार को विदा होकर दुल्हन ससुराल पहुंची। 




Trending Videos

Groom Kills Bride Groom sat for half an hour after kill bride then committed suicide In Ayodhya sees photos

2 of 10

दूल्हा प्रदीप और दूल्हन शिवानी की फाइल फोटो
– फोटो : संवाद


11 बजे कमरे में दुल्हन के पास चला गया था प्रदीप

सभी रस्मों-रिवाजों को निभाते हुए रात में लगभग 11 बजे प्रदीप अपने कमरे में दुल्हन के पास चला गया। इस दौरान दोनों सामान्य अवस्था में राजी-खुशी से रहे। सुबह दोनों का शव मिलने से परिवार में हलचल मच गई। मौके पर पुलिस को घटनास्थल से प्रदीप का मोबाइल फोन मिला था, वहीं दुल्हन के पास कोई फोन नहीं था। 

 


Groom Kills Bride Groom sat for half an hour after kill bride then committed suicide In Ayodhya sees photos

3 of 10

कमरे में पंखे से लटका गमछा जिसके सहारे लटका मिला मृतक दूल्हे का शव
– फोटो : संवाद


घटना की वजह का अभी तक पता नहीं

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है, लेकिन अब तक घटना की मूल वजह तक पुलिस नहीं पहुंच सकी है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने घटना की तस्वीर कुछ साफ की है। रविवार की अपराह्न लगभग तीन बजे दुल्हन का पोस्टमार्टम हुआ था। 

 


Groom Kills Bride Groom sat for half an hour after kill bride then committed suicide In Ayodhya sees photos

4 of 10

जमा लोगों की भीड़ व मौजूद एसपी सिटी
– फोटो : संवाद


डॉक्टरों के अनुसार पोस्टमार्टम के समय दुल्हन की मौत लगभग 15 घंटे पहले हुई थी। जबकि 03:30 बजे प्रदीप के शव का पोस्टमार्टम हुआ, इस समय तक लगभग 15 से 16 घंटे पहले उसकी मौत का अनुमान लगाया गया। इस तरह जाहिर है कि दुल्हन की हत्या के बाद प्रदीप लगभग आधे घंटे अपने कमरे में ही था।

 


Groom Kills Bride Groom sat for half an hour after kill bride then committed suicide In Ayodhya sees photos

5 of 10

बेहोश हुए परिवारीजन के लिए एंबुलेंस बुलवाते सीओ सिटी शैलेंद्र सिंह
– फोटो : संवाद


अनुमान है कि शायद आत्मग्लानि, पश्चाताप, समाज या जेल के भय से उसने आत्महत्या की होगी। हालांकि यह सब सिर्फ अनुमान ही बनकर रह गए हैं। पुलिस या परिजनों के पास भी इसे लेकर कोई तथ्य नहीं हैं।




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here