बजट प्रतीकात्मक
– फोटो : istock
विस्तार
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई को लोकसभा में मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश करेंगी। बजट 2024 पेश किए जाने से पहले होने वाली पारंपरिक हलवा सेरेमनी भी पूरी कर ली गई है। बजट में रेलवे और आम यात्रियों के लिए क्या कुछ खास होगा, इस पर भी सबकी नजर वित्तमंत्री के बजट पर टिकी हुई है।
Trending Videos
सूत्रों का कहना है कि बजट 2024 में छोटे शहरों को रेल लाइन से जोड़ने का एलान हो सकता है। बजट में 50,000 से 1 लाख की आबादी वाले शहरों पर फोकस होगा किया जाएगा। इसके अलावा रेल बजट में 18-19 फीसदी की बढ़ोतरी होने का अनुमान है। बजट में रेलवे के लिए 2.9 -3.0 लाख करोड़ के बजट का आवंटन संभव है। इसके अलावा 160 किमी की स्पीड वाले ट्रैक का विस्तार किया जाएगा।
अंतरिम बजट में वित्तमंत्री ने भारतीय रेलवे के लिए 2 लाख 55 हजार करोड़ रुपये का आवंटन किया था। आगामी बजट में इस आवंटन में 18-19 फीसदी तक की बढ़त हो सकती है। ये अब 2.9-3.0 लाख करोड़ रुपये के आसपास रह सकता है। सूत्रों का कहना है कि बजट में हाई स्पीड ट्रेनों की संख्या बढ़ाने पर पूरा जोर होगा। इसके लिए दिल्ली-मुंबई जैसे दूसरे ट्रैक्स की पहचान करके उनको अपग्रेड किया जाएगा। इसके अलावा बजट में डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर पर फोकस हो सकता है। इसके लिए कमोडिटी के आधार पर डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का निर्माण किया जाने का निर्णय लिया जा सकता है। इस मतलब ये है एक ऐसा कॉरिडोर बनाया जाएगा, जिससे सिर्फ मेटल के सामान की ढुलाई होगी। या एक ऐसा कॉरीडोर बनाया जाएगा, जिसके जरिए सिर्फ एनर्जी से जुड़ी कमोडिटी की ढुलाई होगी।