Gold Loot From Nri Woman Returning From Wedding In Bathinda – Amar Ujala Hindi News Live

0
9


gold loot from NRI woman returning from wedding in Bathinda

मामले की जांच में जुटी पुलिस
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बठिंडा के थाना नेहियांवाला के अधीन आते एरिया गांव कोठे नत्था सिंह वाला मेन रोड पर रविवार रात आर्टिका सवार लुटेरों ने एनआरआई महिला से करीब 25 तोले सोना लूट लिया। 

Trending Videos

वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी। 

गोनियाना पुलिस चौकी के इंचार्ज मोहनदीप सिंह ने बताया कि एनआरआई महिला राजिंदर कौर कुछ दिन पहले ही आस्ट्रेलिया से अपने गांव चक्क बख्तू आई थी। 

उन्होंने बताया कि महिला की बुआ के बेटे की शादी जैतो रोड पर बने एक पैलेस में थी। रविवार को पूरे परिवार समेत राजिंदर काैर शादी में शामिल होने पहुंची थी। पुलिस चौकी इंजार्ज ने बताया कि जब महिला रात करीब साढे़ ग्यारह बजे शादी से वापस जा रही थी तो अचानक कार सवार बच्चे को उल्टी आने लगी। महिला कार रुकवाकर बच्चे को उल्टी करवा रही थी तभी पीछे से आई एक आर्टिका कार सवार लोग हथियारों समेत बाहर निकले और एनआरआई महिला समेत बाकी परिवार से करीब 25 तोले सोने के गहने लूट कर फरार हो गए। 

पुलिस चौकी इंचार्ज ने बताया कि पुलिस ने पीड़ित एनआरआई महिला राजिंदर कौर के बयान दर्ज करने के बाद अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here