Gaza Idf Operation Terrorists Eliminated Yahya-sinwar – Amar Ujala Hindi News Live

0
36


gaza idf operation terrorists eliminated yahya-sinwar

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : ANI

विस्तार


गाजा में इस्राइल रक्षा बल (आईडीएफ) ने एक अभियान के दौरान हमास के तीन लड़ाके मार गिराने का दावा किया है। आईडीएफ और इस्राइल सिक्योरिटी एजेंसी (आईएसए) यह जांच कर रहे हैं कि क्या इनमें से याह्या सिनवार भी था या नहीं। इस समय तक आतंकवादियों की पहचान की पुष्टि नहीं की जा सकी है। 

Trending Videos

आईडीएफ के मुताबिक, जहां इन लड़ाकों को मारा गया है, उस इमारत में किसी भी बंधक की मौजूदगी के संकेत नहीं मिले हैं। क्षेत्र में अभियान चला रही सेना सतर्कता के साथ काम कर रही है। 

इस साल जुलाई में हमास के राजनीतिक शाखा के प्रमुख इस्माइल हानिया की ईरान की राजधानी तेहरान में हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद अब हमास ने याह्या सिनवार को अपना प्रमुख नेता चुना। सिनवर को इस्राइल पर सात अक्तूबर को हमले के मास्टरमाइंड के रूप में जाना जाता है। 

कौन है याह्या सिनवर?

याह्या सिनवर गाजा पट्टी में हमास का शीर्ष नेता है। इस्राइल में 7 अक्तूबर को हुए हमास के हमले का मास्टरमाइंड भी याह्या सिनवर को माना जाता है। याह्या सिनवर को गाजा का सबसे ताकतवर नेता माना जाता है। वह इस्राइल की कैद में रह चुका है और करीब 24 साल जेल में बिता चुका है। इस्राइली सैनिक गिलाद शालित के बदले में इस्राइल की जेल से 1027 फिलस्तीनी कैदी रिहा किए गए थे, उन्हीं कैदियों में याह्या सिनवर भी शामिल था। सिनवर ईरान का करीबी है और हमास के कट्टरपंथी समूह का नेतृत्व करता है। याह्या सिनवर इस्राइल की उस सूची में शीर्ष पर है, जिनका इस्राइल खात्मा चाहता है।

संबंधित वीडियो-



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here