Gaya News: Dead Body Found Floating On The Surface Of The Pond, Sdrf Team Returned Empty Handed On Monday – Amar Ujala Hindi News Live

0
68


Gaya News: Dead body found floating on the surface of the pond, SDRF team returned empty handed on Monday

राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


गया जिले के चंदौती थाना क्षेत्र के प्रेतशिला के पास तालाब में एक व्यक्ति की तालाब में डूब जाने से मौत हो गई। आज सुबह तालाब के आसपास मौजूद लोगों को एक लाश सतह पर तैरती दिखाई दी। इस पर लोगों ने आपसी सहयोग से लाश को बाहर निकालकर तुरंत पुलिस को इस संबंध में सूचना दी। हालांकि सोमवार को गांव वालों ने एक व्यक्ति के तालाब में डूबने की सूचना पुलिस को दी थी। पुलिस ने इस पर संज्ञान लेकर लाश को ढूंढने के प्रयास भी किए थे लेकिन कोई सफलता नहीं मिली, इसके बाद देर शाम एसडीआरएफ ने भी शव तलाश करने की कोशिश की लेकिन उसे भी खाली हाथ लौटना पड़ा। अब आज सुबह गांव वालों को तालाब के सतह पर लाश तैरती नजर आई। 

स्थानीय लोगों के अनुसार मृतक का नाम मोनू दास है, जिसकी उम्र करीब 40-42 वर्ष है। वह पास के ही गांव छततुबाग बाग का रहने वाला है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here