संभल के चंदौसी के मोहल्ला लक्ष्मणगंज में बावड़ी की खोदाई के बाद निकले गेट
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
लक्ष्मणगंज में बावड़ी की पूरी इमारत की तलाश में सोमवार को भी खोदाई का कार्य जारी रहा। खोदाई में जहां कुएं की तलाश में खोदाई की गई तो वहीं गलियारों के बीच बावड़ी की दूसरी मंजिल का एक गेट दिखाई देने लगा है। वहीं शंखनाद के बाद से फिजा को आंच न आ सके। इसके लिए पुलिस व पीएसी का पहरा सख्त हो गया है। पुलिस ने बाहरी लोगों के बावड़ी परिसर में प्रवेश पर अंकुश लगा दिया है।
Trending Videos