हरिद्वार में गंगा उत्सव
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
पहली बार गंगा किनारे गंगा उत्सव मनाया गया। गंगा उत्सव के चलते हरिद्वार का चंडी घाट पर जगमगाता नजर आया। महानिदेशक नमामि गंगे राजीव मित्तल ने बताया कि उत्सव मां गंगा के संरक्षण को लेकर है। उन्होंने कहा कि पांच अन्य राज्यों में भी यह उत्सव मनाया जा रहा है। कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य है कि नदियों को सिर्फ जल का स्रोत नहीं, बल्कि जीवन का आधार बनाना होगा।
उन्होंने कहा कि यह मात्र उत्सव नहीं अभियान है। इसके माध्यम से हम नदियों के महत्व को समझाने का प्रयास करते हैं। बताया कि पहली बार गंगा किनारे महोत्सव का आयोजन किया गया है। इससे पहले यह आयोजन दिल्ली में आयोजित किया जाता था।
ये भी पढ़ें…Ganga Utsav: बीएसएफ की अनूठी पहल…53 दिन 56 शहरों में गंगा स्वच्छता की अलख जगाएंगी देश की बेटियां
सीएम ने ऑनलाइन कार्यक्रम को किया संबोधित
अल्मोड़ा में हुए हादसे के कारण सीएम पुष्कर सिंह धामी का कार्यक्रम स्थागित हो गया। वह देहरादून से सीधे अल्मोड़ा हादसे में किशार घायलों को देखने पहुंच गए। उन्होंने अपने संबोधन में केवल हादसे पर दुख जताया और आगंतुक अतिथियों के स्वागत के साथ ही अपने संबोधन को समाप्त कर दिया। हालांकि सीएम के आगमन को लेकर प्रशासनिक स्तर से तमाम तैयारियां की गईं थीं।