Friday Box Office Collection: Rajkummar Rao Srikanth Kingdom Of The Planet Of The Apes And Star Movie Earning – Entertainment News: Amar Ujala

0
175


रिलीज से पहले अमेरिका में प्रिव्यूज में ही शानदार प्रदर्शन करने वाली हॉलीवुड फिल्म ‘किंगडम ऑफ द प्लैनेट ऑफ द एप्स’ ने शुक्रवार को भारत में रिलीज के पहले ही दिन अपने साथ रिलीज हुई हिंदी फिल्म ‘श्रीकांत’ और साउथ सिनेमा फिल्म ‘स्टार’ को कंपटीशन में पीछे छोड़ दिया है। बिना किसी खास प्रचार प्रसार के रिलीज हुई डिज्नी इंडिया की फिल्म में लंगूरों की करामातें देखने बड़ी संख्या में लोग शुक्रवार को जुटे। उम्मीद की जा रही है कि फिल्म का कलेक्शन शनिवार और रविवार को तेजी से बढ़ सकता है।




इस शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर तीन चर्चित फिल्में रिलीज हुई हैं। इन तीनों फिल्मों में सबसे अच्छी स्थिति में जो फिल्म दिख रही है, वह है तमिल में बनी केविन और अदिति पोहनकर अभिनीत फिल्म ‘स्टार’। निर्देशक एलन की इस फिल्म की कुल लागत सिर्फ 12 करोड़ रुपये बताई जा रही है और इस फिल्म ने रिलीज के पहले ही दिन अपनी लागत के 20 फीसदी से अधिक कमाकर फिल्म की कामयाबी का संकेत दे दिया है। फिल्म सिर्फ तमिल में ही रिलीज हुई है और पहले दिन इसका कलेक्शन करीब 2.7 करोड़ रुपये रहा है। 

Sadashiv Amrapurkar: ‘बॉलीवुड की महारानी’ बन खूब छाए सदाशिव अमरापुरकर, इस अभिनेता के लिए बने ‘लकी विलेन’


वहीं करीब 40 करोड़ रुपये के बजट में बनी और तमाम फिल्म समीक्षकों से भर भर के साढ़े तीन या चार स्टार पाने वाली टी सीरीज की फिल्म ‘श्रीकांत’ रिलीज के पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो गई है। फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन शुक्रवार रात 10 बजे तक सिर्फ 1.30 करोड़ रुपये ही रहा था। बाद में इसे सम्मानजक संख्या तक लाने के लिए इसे सुधारा गया और आधी रात के करीब इसका कलेक्शन 2.25 करोड़ किया गया। अभिनेता राजकुमार राव इस रिलीज से पहले लगातार 10 फिल्में फ्लॉप दे चुके हैं।


इस शुक्रवार की तीसरी फिल्म रही है हॉलीवुड फिल्म ‘किंगडम ऑफ द प्लैनेट ऑफ द एप्स’। करीब 16 करोड़ अमेरिकी डॉलर यानी कि करीब 1350 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म के पहले सप्ताहांत में ही अपने बजट की करीब एक तिहाई कमाई कर लेने के आसार बनते दिख रहे हैं। फिल्म को भारत में डिज्नी इंडिया ने रिलीज किया है और इसने रिलीज के पहले ही दिन करीब 3.15 करोड़ रुपये की कमाई करके ये संकेत तो दे ही दिया है कि हिंदी फिल्म सितारों की ओवर हाइप्ड फिल्मों के मुकाबले उसके दर्शक अभी और बढ़ने वाले हैं। 

Venkatesh: वेंकटेश दग्गुबाती की अगली फिल्म के लिए दूसरी हीरोइन की तलाश जारी, कहानी और शीर्षक से भी उठा पर्दा!


शुक्रवार को रिलीज तीनों प्रमुख फिल्मों के पहले दिन के कारोबार पर एक नजर फिर से

 

फिल्म पहले दिन की कमाई
किंगडम ऑफ द प्लैनेट ऑफ द एप्स  3.50 करोड़ रुपये (भारत में)
स्टार 2.70 करोड़ रुपये
श्रीकांत 2.25 करोड़ रुपये




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here