{“_id”:”67108ff565a3baeba803be30″,”slug”:”fourth-kedarnath-rudranath-temple-doors-are-closed-for-the-winter-season-chamoli-uttarakhand-news-in-hindi-2024-10-17″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Chamoli: शीतकाल के लिए बंद हुए चतुर्थ केदार रुद्रनाथ मंदिर के कपाट, गोपीनाथ मंदिर के लिए रवाना हुई डोली”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, चमोली (गोपेश्वर)
Published by: रेनू सकलानी
Updated Thu, 17 Oct 2024 09:59 AM IST
चतुर्थ केदार रुद्रनाथ मंदिर के कपाट आज बंद हो गए हैं। वहीं द्वितीय केदार मध्यमेश्वर की कपट 20 नवंबर को शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे।
चतुर्थ केदार रुद्रनाथ मंदिर – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
विस्तार
चतुर्थ केदार रुद्रनाथ मंदिर के कपाट आज बृहस्पतिवार को ब्रह्म मुहूर्त में शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं। रुद्रनाथ जी की उत्सव विग्रह डोली अपने शीतकालीन स्थल गोपीनाथ मंदिर गोपेश्वर के लिए रवाना हो गई है।
Trending Videos
आज ही 18 किमी की पैदल दूरी तय कर देर शाम तक रुद्रनाथ भगवान अपने शीतकालीन प्रवास में विराजमान हो जाएंगे। रुद्रनाथ मंदिर के पुजारी वेद प्रकाश भट्ट ने विधि विधान से मंदिर को शीतकाल के लिए बंद किया। इस मौके पर सैकड़ो भक्तगण मौजूद रहे।