Four Naxals Killed During An Encounter In Chaibasa Jharkhand Police News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live

0
57


Four naxals killed during an encounter in chaibasa jharkhand police news in hindi

सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला

झारखंड के चाईबासा में पुलिस के साथ मुठभेड़ में चार नक्सलियों की मौत हो गई। मरने वालों में जोनल कमांडर, सब-जोनल कमांडर और एक एरिया कमांडर शामिल हैं। दो अन्य एरिया कमांडर को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा उनके पास से कई राइफल्स बरामद की गई। एक अधिकारी ने बताया कि घटना टोंटो और गोइलकेरा इलाके के पास घटी।

झारखंड पुलिस के प्रवक्ता और आईजी अमोल वी. होमकर ने कहा, मुठभेड़ में चार नक्सली ढेर हो गए, जबकि अन्य दो को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार किए गए नक्सलियों में एक महिला भी शामिल है। एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस तलाशी अभियान के लिए निकली थी। इस दौरान घात लगाकर बैठे माओवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाई, जिसमें चार नक्सली मारे गए।

सिमडेगा में नशीला पदार्थ के साथ चार गिरफ्तार

झारखंड के सिमडेगा जिले में पुलिस ने 155 किलो नशीला पदार्थ के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया। इसकी कीमत 20 लाख रुपये बताई जा रही है। मीडिया से बात करते हुए सिमडेगा पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उन्हें सूचना मिली की नशीले पदार्थों की एक बड़ी खेप को ओडिशा से उत्तर प्रदेश लाया जा रहा है। 



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here