![Jimmy Carter: हरियाणा के एक गांव से जिमी कार्टर का खास नाता, भारत आने पर 'कार्टरपुरी' का दौरा भी किया था Former US President Jimmy Carter after whom an India haryana village was named](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/12/30/amaraka-ka-parava-rashhatarapata-jama-karatara-ka-nathhana_67718c55b8ddd1beb1748beb732b6c9c.jpeg?w=414&dpr=1.0&q=50)
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर
– फोटो : x/@CarterCenter
विस्तार
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जिमी कार्टर भारत आने वाले तीसरे अमेरिकी राष्ट्रपति थे। जिमी कार्टर का भारत से खास नाता रहा है और जब वे भारत दौरे पर आए थे तो हरियाणा के एक गांव भी गए थे। जिमी कार्टर के सम्मान में उस गांव का नाम बदलकर उनके नाम पर रख दिया गया था। जिमी कार्टर का रविवार देर रात 100 साल की उम्र में निधन हो गया। जिमी कार्टर अमेरिकी इतिहास के सबसे लंबे समय तक जीवित रहने वाले राष्ट्रपति थे। राष्ट्रपति जो बाइडन ने जिमी कार्टर के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि आज अमेरिका और दुनिया ने एक असाधारण नेता, राजनेता और मानवतावादी खो दिया है।