Forest Fire In Himachal Broke Last Year’s Record, 712 Incidents Recorded So Far – Amar Ujala Hindi News Live

0
49


Forest fire in Himachal broke last year's record, 712 incidents recorded so far

जंगल की आग।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


हिमाचल प्रदेश में जंगलों की आग ने पिछले साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अब तक पिछले साल की तुलना में 38 घटनाएं अधिक दर्ज हो चुकी हैं। प्रदेश में इस साल 1 अप्रैल से अब तक जंगल में आग लगने की कुल 712 घटनाएं वन विभाग ने दर्ज की हैं। जबकि वित्त वर्ष 2023-24 में 674 घटनाएं हुई थीं, जिससे 10,784 हेक्टेयर वन क्षेत्र प्रभावित हुआ था।

हालांकि इस वित्तीय वर्ष में हुई 712 घटनाओं में 7,027 हेक्टेयर से अधिक वन क्षेत्र प्रभावित हो चुका है।  वहीं, प्रदेश में आग की घटनाओं कई दिनों बाद गिरावट दर्ज की गई है। बुधवार शाम से वीरवार शाम तक जंगलों में आग की केवल 15 घटनाएं दर्ज की गई हैं, जिनमें 195 हेक्टेयर भूमि पर वन संपदा को नुकसान पहुंचा है।

जंगलों में आग की घटनाएं कम होने का कारण कई जगहों पर हुई बारिश है। वन विभाग ने भी इससे राहत की सांस ली है। करीब एक सप्ताह   तक प्रदेश के जंगलों में हर रोज  50 से अधिक स्थानों पर आग लग रही थी। 

वन विभाग ने बुधवार शाम से वीरवार शाम तक बिलासपुर में एक, चंबा में दो, हमीरपुर में आठ, मंडी में दो, रामपुर में एक और डब्ल्यूएल नॉर्थ में आग लगने की एक घटना दर्ज की है। बता दें कि प्रदेश में फायर सीजन 15 मार्च से 15 जून तक माना जाता है।

 



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here