Forest Fire In Dewal Reached The School Three Rooms Were Destroyed Chamoli Uttarakhand News – Amar Ujala Hindi News Live

0
125


Forest fire in Dewal reached the school three rooms were destroyed Chamoli Uttarakhand News

देवाल के जंगलों में लगी आग स्कूल तक पहुंची।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


चमोली जनपद के कर्णप्रयाग के पास देवाल के पास के जंगल में लगी स्कूल तक पहुंच गई। बृहस्पतिवार की रात्रि को इंटर कॉलेज के पीछे के जंगल में लगी अचानक आग से टीन सेट से बने तीन कमरे जलकर नष्ट हो गए हैं।

इन कमरों के अंदर का फर्नीचर भी नष्ट हो गया है। कमरों में हाईस्कूल की कक्षाऐं संचालित होती थी। विद्यालय के प्रधानाचार्य एमआर घुनियाल के द्धारा दी गई जानकारी में बताया कि को जंगल की आग से विद्यालय के तीन कमरे व फर्नीचर जलकर नष्ट हो गया है। 

ये भी पढ़ें…Chardham Yatra 2024:  धार्मिक स्थलों का सुरक्षा ऑडिट कर धामों की होगी कड़ी सुरक्षा, एंटी सबोटाज से होगी चेकिंग

प्रदेश भर से जंगलों में आग लगने की घटनाएं सामने आ रही है। प्रदेश में एक नवंबर 2023 से अब तक वनाग्नि की 544 घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिनमें 656.55 हेक्टेयर जंगल प्रभावित हुआ है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here