For Us Constitution Book Is Country Dna While It Is Blank For Rss And Bjp Rahul Gandhi In Maharashtra Amravati – Amar Ujala Hindi News Live

0
21


For us Constitution book is country DNA while it is blank for RSS and BJP Rahul Gandhi in Maharashtra Amravati

Rahul Gandhi
– फोटो : Amar Ujala

विस्तार


राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के अमरावती में राज्य की भाजपा नीत महायुति और केंद्र की एनडीए सरकार पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को भी आड़े हाथों लिया। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी बड़ा हमला बोला।

उन्होंने कहा कि मेरी बहन मुझे बता रही थी कि उसने मोदी जी का भाषण सुना। उस भाषण में, जो भी हम कहते हैं, मोदी जी आजकल वही बात कह रहे हैं। मुझे नहीं पता, शायद उनकी याददाश्त चली गई है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति भूल जाते थे, उन्हें पीछे से याद दिलाना पड़ता था। यूक्रेन के राष्ट्रपति आए और अमेरिका के राष्ट्रपति ने कहा कि रूस के राष्ट्रपति पुतिन आए हैं। उनकी याददाश्त चली गई थी, वैसे ही हमारे प्रधानमंत्री की याददाश्त चली जा रही है।

‘हमारे लिए संविधान की किताब देश का डीएनए’

उन्होंने कहा कि हमारे लिए संविधान की किताब देश का डीएनए है, जबकि संघ और भाजपा के लिए यह कोरी है। क्या भाजपा तब संविधान की रक्षा कर रही थी, जब उसने विधायकों की खरीद-फरोख्त कर महाराष्ट्र की सरकार ही चुरा ली थी। उनका यह पलटवार पीएम मोदी और भाजपा की ओर से हाल ही में किए गए उस दावे के बाद आया है, जिसमें कांग्रेस नेता अपनी चुनावी रैलियों में खाली पन्नों वाली संविधान की प्रति दिखा रहे थे।

‘महाराष्ट्र के लोगों की सरकार को करोड़ों रुपये देकर चुराया गया’

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के लोगों की सरकार को करोड़ों रुपये देकर चुराया गया। आज महाराष्ट्र का हर व्यक्ति जानता है कि उस सरकार को क्यों चुराया गया। यह धारावी के कारण किया गया। भाजपा के लोग, नरेंद्र मोदी, अमित शाह धारावी की जमीन, महाराष्ट्र के गरीबों की जमीन, एक लाख करोड़ रुपये की जमीन अपने दोस्त गौतम अडाणी को देना चाहते थे, इसीलिए महाराष्ट्र की सरकार आपके हाथों से छीनी गई। उन्होंने कहा कि मैं मोदी जी से कहना चाहता हूं कि उद्योगपतियों ने आपको प्रधानमंत्री नहीं चुना है, यह भारत के लोगों ने किया है।

‘विधायकों को खरीदकर सरकारें गिराना संविधान में नहीं’

20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए लोकसभा में विपक्ष के नेता ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि संविधान में कहीं भी यह नहीं लिखा है कि विधायकों को खरीदकर सरकारें गिराई जा सकती हैं, जैसा कि महाराष्ट्र में किया गया था और शीर्ष व्यापारियों का 16 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया जा सकता है। 

पीएम मोदी पर बोला बड़ा हमला

  1. राहुल ने आरोप लगाया कि मेरी बहन ने मुझे बताया कि इन दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उसी मुद्दे पर बोल रहे हैं, जिसे मैं उठा रहा हूं। मैंने उनसे लोकसभा में कहा था कि जाति जनगणना होनी चाहिए और आरक्षण पर 50 प्रतिशत की सीमा हटाई जानी चाहिए। अब वह अपनी चुनावी रैलियों में कह रहे हैं कि मैं आरक्षण के खिलाफ हूं। उन्हें पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति की तरह याददाश्त खोने का दर्द है।
  2. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री अब कहेंगे कि राहुल गांधी जाति जनगणना के खिलाफ हैं।
  3. कांग्रेस नेता ने दावा किया कि विपक्ष ने मेरी छवि खराब करने और बदनाम करने के लिए करोड़ों रुपये खर्च किए, क्योंकि मैं दलितों, आदिवासियों और पिछड़े वर्गों के अधिकारों के लिए खड़ा था। उन्होंने कहा कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) और नोटबंदी किसानों और छोटे व्यवसायों को खत्म करने के हथियार थे।
  4. उन्होंने कहा कि बेरोजगारी बढ़ रही है और इसी वजह से समाज में नफरत फैल रही है। 



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here