Fog And Pollution Have An Effect On Railways As Well, These 40 Trains Are Getting Delayed For Hours Everyday – Amar Ujala Hindi News Live

0
15


Fog and pollution have an effect on railways as well, these 40 trains are getting delayed for hours everyday

भारतीय रेलवे
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


राजधानी दिल्ली और एनसीआर में बीते कुछ दिनों से मौसम में खासा बदलाव देखने को मिल रहा है। दिल्ली में तापमान गिरने के साथ ही कोहरा बढ़ गया है। कोहरे और वायु प्रदूषण की धुंध के चलते ट्रेनों की आवाजाही और उड़ानों पर असर हुआ है। कोहरे के चलते उत्तर भारत में चलने वाली करीब 40 ट्रेनों पर असर पड़ा है। राजधानी दिल्ली की ओर आने वाली ये ट्रेनें 8 घंटे तक देरी से चल रही हैं। धुंध और प्रदूषण के चलते दृश्यता कम होने से कई ट्रेन तो रेंग रेंग कर चल रही हैं। इनमें जम्मू राजधानी, पुरुषोत्तम, श्रमजीवी, इंटरसिटी समेत कई प्रमुख ट्रेनें शामिल है। इस वजह से यात्रियों को परेशानी हो रही है। रेलवे ने देरी से चल रही ट्रेनों का शेड्यूल जारी कर दिया है।

उत्तर रेलवे के अनुसार सीजन में पहली बार कोहरे की वजह से इतनी संख्या में ट्रेनें प्रभावित हो रही हैं। उत्तर भारत में कई जगह घना कोहरा छाया होने की वजह से विजिबिलिटी बहुत कम रही है। रात के समय तो हालत और भी खराब रहे। रेलवे के लिए यात्रियों की सुरक्षा पहली प्राथमिकता है। इसी वजह से ट्रेनों को सुरक्षित चलाया जा रहा है। रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि, कोहरे और प्रदूषण के चलते ट्रेन लेट हो रही है। ऐसे में यात्रियों को ट्रेन के विलंबित होने और उसके समय में बदलाव के बारे में पहले से ही संदेश भेज रहा है, ताकि उन्हें किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। वहीं, ट्रेनों की साफ-सफाई और रखरखाव के लिए पहले से ही अतिरिक्त कर्मचारियों को तैनात किया गया है, ताकि आगे के प्रस्थान के लिए उन्हें तैयार किया जा सके, जिससे देरी का समय कम हो गया है। ट्रेनों के सुचारू संचालन के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था की जा रही हैं।

राजधानी दिल्ली में कोहरे और प्रदूषण के चलते इन ट्रेनों पर प्रभाव देखने को मिल रहा है। इनमें कई ट्रेनें अपने तय समय से घंटों लेट हो रही है। इनमें 12801 पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, 20805 एपी एक्सप्रेस, 12391 श्रमजीवी एक्सप्रेस, 15014 रानीखेत एक्सप्रेस, 12414 जम्मू तवी एक्सप्रेस, 14034 जम्मू मेल, 19019 बीडीटीएस हावड़ा एक्सप्रेस, 12456 बीकानेर दिल्ली एक्सप्रेस, 15910 अवध असम एक्सप्रेस, 12138 पंजाब मेल,12402 डीडीएन कोटा एसी एक्सप्रेस, 12415 इंदौर नई दिल्ली एक्सप्रेस, 12447 यूपी संपर्क क्रांति, 19701 सैनिक एक्सप्रेस, 19031 योग एक्सप्रेस, 12919 मालवा एक्सप्रेस, 15707 आम्रपाली एक्सप्रेस,11905 आगरा कैंट होशियारपुर एक्सप्रेस, 11057 मुंबई अमृतसर एक्सप्रेस, 14054 हिमाचल एक्सप्रेस, 12450 गोवा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, 12446 उत्तर संपर्क क्रांति, 22402 उधमपुर दिल्ली एसी एक्सप्रेस, 12312 नेताजी एक्सप्रेस, 11906 होशियारपुर आगरा कैंट एक्सप्रेस, 18310 जम्मू संबलपुर एक्सप्रेस, 12426 जम्मू राजधानी, 20808 हीराकुंड एक्सप्रेस शामिल है।

दिल्ली से जाने वाली ये ट्रेनें भी लेट चलेंगी

कोहरे और प्रदूषण का सीधा असर दिल्ली से जाने वाली ट्रेनों पर भी दिखाई दे रहा है। यहां से भी कई ट्रेनें लेट शुरु हो रही है। इनमें  06072 हजरत निजामुद्दीन तिरुवंतपुरम, 22654 हजरत निजामुद्दीन तिरुवनंतपुरम, 13258 आनंद विहार जनसाधारण एक्सप्रेस, 22404 नई दिल्ली पुडुचेरी, 05284 आनंद विहार मुजफ्फरपुर क्लोन, 05220 आनंद विहार मुजफ्फरपुर स्पेशल, 03318 आनंद विहार दानापुर, 22421 दिल्ली जोधपुर, 09310 निजामुद्दीन इंदौर स्पेशल, 03414 नई दिल्ली मालद टाउन स्पेशल, 02398 आनंद विहार गया क्लोन, 15128 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें शामिल है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here