दिसंबर 2019 से चली आ रही कोरोना महामारी को चार साल से अधिक का समय बीत गया है, हालांकि ये कब तक जारी रहेगा इसको लेकर वैज्ञानिक स्पष्ट नहीं हैं। कुछ अध्ययनों में कहा जा रहा है कि कोरोना वायरस में समय-समय पर म्यूटेशन हो रहा है जिससे नए वैरिएंट्स का खतरा लगातार बना हुआ है। ऐसे में सभी लोगों को संक्रमण से बचाव को लेकर निरंतर सावधानी बरतते रहना जरूरी है। वैक्सीनेशन और हर्ड इम्युनिटी के कारण भले ही अब संक्रमण के गंभीर मामले कम देखे जा रहे हैं पर कोविड-19 और इसके कारण होने वाले स्वास्थ्य जोखिम अब भी बड़ी चिंता का कारण बने हुए हैं।
मसलन कोरोना के खतरा अभी खत्म नहीं हुआ है, इसी बीच वैज्ञानिकों ने एक हालिया रिपोर्ट में अमेरिका में बढ़ते एक और अति संक्रामक रोग को लेकर लोगों को अलर्ट किया है। पिछले दिनों अमेरिका में कुछ लोगों और मवेशियों में बर्ड फ्लू या एवियन इन्फ्लूएंजा (एच5एन1) संक्रमण के मामले सामने आने के बाद विशेषज्ञों ने अलर्ट जारी किया है।
एच5एन1 के संक्रमण को इंसानों के लिए गंभीर रोगकारक और घातक माना जाता रहा है। इतना ही नहीं वैज्ञानिकों का कहना है कि इंसानों में एच5एन1 का संक्रमण कोरोना के कई गुना घातक हो सकता है।