First Dengue Patient Of The Season Was Found Admitted In Doon Hospital Uttarakhand News In Hindi – Dehradun News

0
66


first dengue patient of the season was found admitted in Doon Hospital Uttarakhand News in hindi

डेंगू
– फोटो : amarujala

विस्तार


जून का महीना चल रहा है और प्री मानसून दस्तक दे चुका है। बारिश अभी ढंग से शुरू नहीं हो पाई लेकिन डेंगू मरीज मिलना शुरू हो गए हैं। सोमवार को दून अस्पताल में भर्ती एक महिला मरीज (45) की डेंगू एनएस1 एलाइजा रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मरीज को अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।

मरीज की हालत सामान्य है अभी प्लेटलेट्स की जरूरत नहीं है। जानकारी के मुताबिक, इस सीजन की यह पहली डेंगू पॉजिटिव मरीज हैं। तीन दिन पहले अमर उजाला में यह खबर प्रकाशित की गई थी कि दून अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में डेंगू के दो संदिग्ध मरीज भर्ती हैं। इसमें से महिला मरीज डेंगू एनएस1 एलाइजा पॉजिटिव आई है और पुरुष मरीज की रिपोर्ट निगेटिव है।

डेंगू पॉजिटिव महिला बिजनौर की रहने वाली है। डेंगू संदिग्ध होने पर दून अस्पताल में भर्ती हुई थीं। दून अस्पताल के मेडिसिन विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर व डेंगू नोडल डॉ. अंकुर पांडेय ने बताया कि अस्पताल में महिला मरीज की हालत सामान्य है। मरीज को अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है।

डेंगू से बचाव के लिए जलभराव न होने दें

डॉ. अंकुर पांडेय ने बताया कि बारिश अभी शुरू नहीं हुई है और डेंगू का खतरा बढ़ने लगा है। ऐसे में विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। घर में या घर के आसपास जलभराव ना होने दें। इससे डेंगू का लार्वा पनपने का खतरा कम होगा। डेंगू के लक्षण लगने पर तुरंत डॉक्टर से सलाह लें।

 



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here