Fire Broke Out In A House At Gurugram Four People Burnt Alive – Amar Ujala Hindi News Live

0
34


अमर उजाला नेटवर्क, गुरुग्राम
Published by: शाहरुख खान

Updated Sat, 26 Oct 2024 09:20 AM IST

गुरुग्राम में दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक मकान में शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। आग में चार लोग जिंदा जल गए। मृतक गारमेंट कंपनी में टेलर का काम करते थे।


fire broke out in a house at Gurugram four people burnt alive

गुरुग्राम के इस घर में लगी आग
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


हरियाणा के गुरुग्राम से बड़ी खबर है। सरस्वती एनक्लेव के जी ब्लॉक में एक मकान में आग लग गई। आग लगने से चार लोग जिंदा जल गए। सभी मृतक गारमेंट कंपनी में टेलर का काम करते थे।

जानकारी के अनुसार, गुरुग्राम के सरस्वती एनक्लेव के जी ब्लॉक में शुक्रवार के देर रात करीब 2:00 बजे आग लग गई। आग की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गई। जिंदा जलने वालों की उम्र 18 साल से 28 साल के बीच है।

शुरुआती जानकारी में सामने आया है कि सभी लोग गारमेंट कंपनी में टेलर का काम करते थे। सभी मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं। मरने वालों में एक की  शादी हुई थी। उसकी पत्नी और बच्चे दिवाली के त्योहार पर घर गए थे।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here