Fire Broke Out Due To Short Circuit In Navodaya Vidyalaya Gairsain Children Were Sleeping Chamoli Uttarakhand – Amar Ujala Hindi News Live

0
37


Fire broke out due to short circuit in Navodaya Vidyalaya Gairsain children were sleeping chamoli Uttarakhand

आग
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


नवोदय विद्यालय गैरसैंण में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इस दौरान यहां बच्चे सोए थे, लेकिन गनीमत रही कि आग बच्चों के कमरे तक नहीं पहुंची, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। फायर ब्रिगेड और स्थानीय पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंची।

Trending Videos

विद्यालय की एक बिल्डिंग के हॉल में जो की टीन और फाइबर का बना हुआ है, इसमें चार पार्ट हैं। तीन पार्ट में बच्चे रात में सोए थे और चौथे भाग में बच्चों के रजाई गद्दे बिस्तर समान और खेल का सामान रखा हुआ था। 

ये भी पढ़ें…Uttarakhand: श्रीनगर में हादसा, पैंडुला-मैखंडी मोटर मार्ग पर खाई में गिरा मैक्स वाहन, तीन की मौत, एक घायल

आगजनी शुरू हुई और पूरे फैब्रिकेटेड हॉल में लग गई। सारे बच्चे सुरक्षित हैं। किसी भी बच्चे को या स्टाफ कर्मचारी टीचर को हानि नहीं  हुई। फायर ब्रिगेड व स्थानीय पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचे। स्टोर में रखे बच्चों के रजाई गद्दा सामान बैग्स तथा खेल सामग्री जल गई है। आग पर काबू कर लिया गया है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here