Female Leopard Captured In Mnit College, Jaipur – Amar Ujala Hindi News Live

0
23


न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर
Published by: शबाहत हुसैन

Updated Sun, 15 Sep 2024 12:11 PM IST

Rajasthan: मालवीय नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमएनआईटी) के परिसर में पिछले कुछ दिनों से घूम रही मादा लेपर्ड को वन विभाग की टीम ने बीती रात पिंजरे में कैद कर लिया। यह ऑपरेशन वन विभाग की रेस्क्यू टीम द्वारा डीएफओ (डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर) जगदीश गुप्ता की निगरानी में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।



Female leopard captured in MNIT College, Jaipur

मादा लेपर्ड कैद
– फोटो : अमर उजाला

Trending Videos



विस्तार


एमएनआईटी कॉलेज झालाना लेपर्ड सफारी के पास स्थित है, और हाल के दिनों में यहाँ लेपर्ड की लगातार उपस्थिति की सूचना मिल रही थी। वन विभाग की टीम ने इस जानकारी के आधार पर कॉलेज परिसर में पिंजरे लगाए थे। कुछ दिन पहले भी एक नर लेपर्ड को इसी क्षेत्र से पकड़ा गया था।

Trending Videos

रेस्क्यू के बाद मादा लेपर्ड को नाहरगढ़ वाइल्डलाइफ सेंचुरी में सुरक्षित रूप से छोड़ दिया गया, जहाँ उसे प्राकृतिक वातावरण में रहने का अवसर मिलेगा। वन विभाग ने कॉलेज के स्टाफ और छात्रों को आश्वस्त किया है कि अब परिसर में कोई खतरा नहीं है। इस सफल रेस्क्यू ऑपरेशन के चलते वन विभाग की टीम की काफी सराहना की जा रही है, जो लगातार इस क्षेत्र में वन्यजीवों की सुरक्षा और लोगों की सुरक्षा के लिए सतर्कता बरत रही है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here