Fast For Demanding Road 100 Year Old Woman Bacchi Devi Sat Gopeshwar Chamoli Uttarakhand News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live – Chamoli:सुर्खियों में आई 100 साल की बच्ची, बोलीं

0
129


Fast for demanding road 100 year old woman Bacchi devi sat Gopeshwar Chamoli Uttarakhand News in hindi

100 वर्षीय बच्ची देवी
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


उत्तराखंड के चमोली जिले के डुमक की सौ साल की बच्ची सुर्खियों में हैं। उन्होंने ठानी है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी वह अपना उपवास नहीं तोड़ेंगी। सड़क की मांग को लेकर डुमक के ग्रामीणों का क्रमिक उपवास लगातार जारी है। 39वें दिन 100 वर्षीय बच्ची देवी सहित गांव के अन्य लोग उपवास पर बैठे। वहीं शनिवार देर शाम को ग्रामीणों ने कैंडल मार्च निकालकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

Trending Videos

डुमक के ग्रामीण एक अगस्त से गांव में ही आंदोलन कर रहे हैं। ग्रामीण सैंजी लगा मैकोट डुमक कलगोठ सड़क को पुराने समरेखण से बनाने और बंद पड़े कार्य को तुरंत शुरू कराने की मांग कर रहे हैं। इसी क्रम में ग्रामीणों ने शनिवार देर शाम को गांव में कैंडल मार्च निकाला।

ये भी पढ़ें…Wolf Attack:  आसान शिकार, आदत और हालात से भेड़िये बन जाते हैं जान के दुश्मन…1997 की घटना थी बेहद डरावनी

रविवार को क्रमिक उपवास पर बैठीं 100 वर्षीय बच्ची देवी ने कहा कि जब तक मांग पूरी नहीं हो जाती वह उपवास नहीं तोड़ेगी। बच्ची देवी लगभग हर दिन धरना स्थल पहुंच रही हैं। क्रमिक उपवास पर बैठने वालों में रणजीत सिंह, सुंदर सिंह, महावीर सिंह, विक्रम सिंह आदि शामिल रहे। उनके साथ धरने पर विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, अंकित सिंह, ज्ञान सिंह, योगंबर सिंह सहित अन्य ग्रामीण बैठे रहे।

 



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here