Farmers Ready For Delhi March From Shambhu Border At 12 Noon Haryana Has Strengthened Barricades – Amar Ujala Hindi News Live

0
19


Farmers ready for Delhi march from Shambhu border at 12 noon Haryana has strengthened barricades

शंभू बॉर्डर पर किसान आंदोलन।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मांगों को लेकर बीते 10 महीनों से डटे किसान शनिवार को शंभू बॉर्डर से दोपहर 12 बजे दिल्ली के लिए कूच करेंगे। किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने बताया कि इस 101 मरजीवड़े जत्थे की अगुवाई किसान नेता जसविंदर सिंह लौंगोवाल और मलकीत सिंह व अन्य करेंगे। जत्थे में जाने वाले सभी किसान निहत्थे होंगे।  

Trending Videos

किसानों के कूच के मद्देनजर हरियाणा ने भी बॉर्डर पर बैरिकेडिंग और मजबूत कर दी है। लोहे के एंगल लगाए गए हैं, जिनमें जंगले लगाने का काम किया जा रहा है। इससे पहले किसान दो बार दिल्ली कूच की कोशिश कर चुके हैं, लेकिन हरियाणा पुलिस की तरफ से उन्हें दो बार रोक दिया गया। 

खन्नौरी बॉर्डर पर शुक्रवार को जगजीत सिंह डल्लेवाल की लगातार मानीटरिंग कर रही डॉक्टरों की टीम ने बताया कि डल्लेवाल के शरीर में मैगनिशियम, पोटाशियम व कैल्शियम की कमी हो गई है। इसके चलते अब उन्हें कभी भी साइलेंट कार्डिएक अरेस्ट हो सकता है। खड़े होने पर उन्हें चक्कर आते हैं। उल्टियां हो रही हैं और यहां तक कि पानी भी अंदर नहीं जा रहा है। डल्लेवाल को संक्रमण होने का भी खतरा बढ़ गया है। डाॅक्टरों ने बताया कि डल्लेवाल को जल्द इलाज की जरूरत है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here