Eu Chief Charles Michel: Israel Govt To Respect International Humanitarian Law, Evacuation Order Unacceptable – Amar Ujala Hindi News Live – Gaza War:eu प्रमुख बोले

0
154


EU chief Charles Michel: Israel govt to respect international humanitarian law, evacuation order unacceptable

गाजा में चल रहे युद्ध के बीच हमलों से नष्ट घर
– फोटो : एएनआई (फाइल)

विस्तार


यूरोपीय संघ के प्रमुख चार्ल्स मिशेल ने शनिवार को कहा कि गाजा पट्टी के दक्षिणी शहर रफाह में फंसे फलस्तीनी नागरिकों को इस्राइल का निकासी का आदेश अस्वीकार्य है। उन्होंने कहा, हम इस्राइल सरकार से अंतरराष्ट्रीय कानूनों का सम्मान करने और रफाह में जमीनी अभियान न करने का आग्रह करते हैं। 

उधर, इस्राइली सुरक्षा बलों ने शनिवार को रफाह सहित गाजा के कुछ हिस्सों को निशाना बनाया। उधर, संयुक्त राष्ट्र ने चेतावनी दी कि अगर इस्राइल भीड़भाड़ वाले शहर पर सीधे करता हो तो यह महा आपदा होगी। पत्रकारों, चिकित्सा कर्मियों और चश्मदीदों ने तटीय क्षेत्र में हमलों की सूचना दी।

वहीं, देर अल-बलाह शहर के अल-अक्सा अस्पताल ने एक बयान में कहा कि मध्य गाजा में हमलों के दौरान कम से कम 21 लोग मारे गए। सफेद कपड़ों से ढके शव अस्पताल के आंगन में जमीन पर पड़े हैं। रफाह में चश्मदीदों ने मिस्र के साथ क्रॉसिंग के पास तेज हमलों की सूचना दी। शहर के ऊपर धुंआ उठते हुए दिखाई दिया। चश्मदीदों ने बताया कि अन्य हमले उत्तरी गाजा में भी हुए। 

संघर्ष विराम और  बंधकों की रिहाई की दिशा में मध्यस्थता के प्रयास ठंडे बस्ते में जाते दिख रहे हैं। हमास की सशस्त्र शाखा ने कहा कि उन्होंने शनिवार को जिस बंधक का वीडियो जारी किया था, उसकी मौत इस्राइली हमलों में घायल होने के बाद हुई। अल-कसम ब्रिगेड ने कहा कि ब्रिटिश-इस्राइली व्यक्ति नदव पोपलवेल एक महीने पहले हमले में घायल हो गया था और गहन चिकित्सा देखभाल न मिलने से उसकी मौत हुई, क्योंकि दुश्मन (इस्राइल) ने गाजा पट्टी के अस्पतालों को तबाह कर दिया है।  



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here