Encounter In Gujjarpeti Jalura Area Of Sopore – Amar Ujala Hindi News Live

0
3


Encounter in Gujjarpeti Jalura area of Sopore

मुठभेड़
– फोटो : संवाद

विस्तार


उत्तरी कश्मीर के सोपोर में रविवार देर शाम सुरक्षाबलों की आतंकियों के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई। गुज्जरपति जलूरा इलाके में तलाशी अभियान के दौरान यहां छिपे आतंकियों ने सेना व पुलिस टीम पर गोलीबारी शुरू कर दी। जवानों ने इलाके को पूरी तरह सील कर दिया है। यहां दो आतंकियों के घिरे होने की सूचना है। जिसमें एक जवान का बलिदान हो गया है। 

Trending Videos

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, रविवार दोपहर सोपोर के गुज्जरपति जलूरा इलाके में सेना की 22 राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) व जम्मू-कश्मीर पुलिस संयुक्त तलाशी अभियान चला रही थी। इस दौरान छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में मुठभेड़ शुरू हो गई। अधिकारियों के अनुसार, तलाशी अभियान जारी है। सोमवार सुबह पहली किरण के साथ अभियान तेज किया जाएगा। पुलिस ने सुरक्षा कारणों से स्थानीय लोगों से मुठभेड़ स्थल के करीब नहीं जाने का अनुरोध किया है। 

एक दिन पहले किश्तवाड़ में चार आतंकियों के पोस्टर हुए थे जारी 

जम्मू संभाग के किश्तवाड़ जिले में शनिवार को चार सक्रिय आतंकियों के पोस्टर जारी किए गए थे। इन आतंकियों में सैफल्ला, फरमान, आदिल और एक अन्य शामिल है जिसे बाशा के नाम से जाना जाता है। पुलिस ने इन सभी की जानकारी देने वाले को पांच-पांच लाख रुपये देने की घोषणा की है।20 दिसंबर को कुलगाम में हिजबुल कमांडर समेत पांच आतंकी किए थे ढेर

पिछले साल 20 दिसंबर को सुरक्षाबलों ने कुलगाम के कद्देर गांव में हुई मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के शीर्ष कमांडर फारूक अहमद भट्ट उर्फ नाली समेत पांच आतंकियों को ढेर किया था। गोलीबारी में सुरक्षाबलों के दो जवान घायल हुए थे। जवानों ने मुठभेड़ स्थल से गोला-बारूद के साथ ही आपत्तिजनक सामग्री बरामद की थी।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here