Employees Absent From Duty During Panchayat Elections Suspended – Amar Ujala Hindi News Live

0
7


employees absent from duty during Panchayat elections suspended

Suspended
– फोटो : Adobe Stock

विस्तार


गिद्दड़बाहा के 14 गांवों में रविवार को हुए पंचों और दौला में पूरी पंचायत के चुनाव में लगी ड्यूटी के दौरान गायब रहने पर 10 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। कर्मचारियों की बतौर पोलिंग स्टाफ ड्यूटी लगाई गई थी। यह कार्रवाई उप मंडल मजिस्ट्रेट कम रिटर्निंग अधिकारी जसपाल सिंह ने की है। 

Trending Videos

रिटर्निंग अधिकारी जसपाल सिंह ने बताया कि डिप्टी कमिश्नर कम जिला चुनाव अधिकारी राजेश त्रिपाठी के आदेश पर कर्मचारियों की पंचायत चुनाव में बतौर पोलिंग स्टाफ ड्यूटी लगाई गई थी, मगर एचटी सागर गाबा, जूनियर सहायक गमदूर सिंह, ईटीटी जोगिंदर पाल सिंह, ईटीटी दिनेश कुमार, ईटीटी अवतार सिंह, ईटीटी विक्रम सिंह, लाइब्रेरियन गुरजिंदर सिंह, साइंस मास्टर मनजीत सिंह, रुपिंदर सिंह,सुशील कुमार ड्यूटी से गायब पाए गए। 

इन कर्मचारियों की लापरवाही के कारण मतदान का अति महत्वपूर्ण कार्य बुरी तरह प्रभावित हुआ। हालांकि इन कर्मचारियों को बार-बार संपर्क कर ड्यूटी पर आने का अवसर दिया गया था लेकिन कर्मचारियों ने उनके द्वारा दिए गए मौके को अनदेखा किया। जिसके चलते उक्त कर्मचारियों को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

 



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here