Elon Musk Praise India Electoral System Take Jabs On Us Process California Still Underway In Counting – Amar Ujala Hindi News Live

0
19


दुनिया के सबसे अमीर उद्योगपति एलन मस्क ने भारत की चुनाव व्यवस्था की तारीफ की है और साथ ही अमेरिका की चुनावी प्रक्रिया पर तंज कसा है। दरअसल सोशल मीडिया पर एक यूजर ने पोस्ट किया, जिसमें एक आर्टिकल की हेडलाइन को पोस्ट किया गया था, जिसमें लिखा था कि ‘भारत ने एक दिन में 64 करोड़ वोटों की गिनती की’।

एलन मस्क ने भारत की चुनाव व्यवस्था को सराहा

इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए एलन मस्क ने लिखा कि ‘भारत में एक दिन में 64 करोड़ वोटों की गिनती हुई और कैलिफोर्निया में अभी भी वोटों की गिनती चल रही है।’ एक अन्य यूजर ने भी भारत में एक दिन में 64 करोड़ वोटों की गिनती की बात कही और इस बात पर निराशा जाहिर की कि अमेरिकी राज्य कैलिफोर्निया में अभी भी वोटों की गिनती जारी है जबकि चुनाव हुए दो हफ्ते से ज्यादा समय बीत चुका है। इस पोस्ट पर भी प्रतिक्रिया देते हुए मस्क ने ‘दुखद’ बताया।

उल्लेखनीय है कि जिस आर्टिकल पर एलन मस्क ने प्रतिक्रिया दी, उसमें कुछ महीने पहले हुए लोकसभा चुनाव का जिक्र था। आर्टिकल में बताया गया था कि भारत में 90 करोड़ मतदाता हैं और आम चुनाव में करीब 64 करोड़ लोगों ने मतदान किया। भारत का चुनाव दुनिया का सबसे बड़ा चुनाव है और यह लॉजिस्टिक के लिहाज से एक चमत्कार है। 

 

India counted 640 million votes in 1 day.

कैलिफोर्निया में अभी भी जारी है वोटों की गिनती

गौरतलब है कि कैलिफोर्निया में अभी भी तीन लाख से ज्यादा बैलेट पेपर की गिनती होनी है। राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को विजयी घोषित किया जा चुका है। कैलिफोर्निया में 3.9 करोड़ निवासी हैं और इनमें से 1.6 करोड़ लोगों ने मतदान किया। इनमें भी बड़ी संख्या में लोगों ने मेल के जरिए मतदान किया। इस वजह से कैलिफोर्निया में अभी भी वोटों की गिनती जारी है। इससे पहले पिछले 2020 के चुनाव में भी कैलिफोर्निया में वोटों की गिनती में कई हफ्तों का समय लगा था। 

संबंधित वीडियो



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here