मीटिंग ( फाइल फोटो)
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) ने दिवाली के मद्देनजर तीन दिन के लिए विशेष कंट्रोल रूम बनाया है। यूपीसीएल के अफसर इस दौरान बिजली आपूर्ति की खुद निगरानी करेंगे। यूपीसीएल के एमडी अनिल कुमार ने धनतेरस, दिवाली के लिए 31 अक्तूबर तक निर्बाध विद्युत आपूर्ति के सख्त निर्देश जारी किए हैं।
उन्होंने बताया कि दिवाली से पूर्व सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद कर ली गई हैं। मुख्यालय स्तर पर एक विशेष कंट्रोल रूम भी बनाया गया है, जिसके लिए इंजीनियर मयूर देव, अधिशासी अभियंता को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। जिनका दायित्व होगा कि वह पीक आवर्स में यूपीसीएल कंट्रोल रूम में उपस्थित रहते हुए विद्युत व्यवस्था से संबंधित शिकायतों को तत्काल निराकरण कराना सुनिश्चित करेंगे।
हाई अलर्ट मोड में कार्य करने के निर्देश
कंट्रोल रूम में दिवाली के दौरान उपभोक्ता 1912 पर कॉल कर विद्युत आपूर्ति से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही प्रबंध निदेशक ने आगामी दिवाली को ध्यान में रखते हुए सभी क्षेत्रीय दलों को युद्धस्तर पर कार्य करते हुए निर्बाध विद्युत आपूर्ति की बहाली और हाई अलर्ट मोड में कार्य करने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही ओवर लोडिंग व बिजली संबंधी किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न होने पाए, इसके लिए उपसंस्थानों, सभी ट्रांसफार्मरों की मॉनिटरिंग व लाइनों में लगे इन्सुलेटर की स्थिति का निरीक्षण रोजाना किया जा रहा है। उपखंड अधिकारी एवं अवर अभियंता अपने-अपने उपसंस्थानों, क्षेत्रों में उनकी उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे। अपरिहार्य परिस्थिति को छोड़कर कोई भी अपने कार्यालय से बाहर नहीं जाएगा।