देश की सियासी सरगर्मियों से जुड़ी खबरें
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
महाराष्ट्र कांग्रेस ने रविवार को 28 बागी उम्मीदवारों को पार्टी विरोधी गतिविधि के लिए छह साल के लिए निलंबित कर दिया। 22 विधानसभा क्षेत्रों के ये उम्मीदवार महा विकास अघाड़ी के आधिकारिक उम्मीदवारों के खिलाफ 20 नवंबर को होने वाले चुनावों में मैदान में हैं। कार्रवाई का सामना करने वाले प्रमुख नेताओं में पूर्व मंत्री राजेंद्र मुलक (रामटेक निर्वाचन क्षेत्र), याज्ञवल्क जिचकर (कटोल), कमल व्याहारे (कस्बा), मनोज शिंदे (कोपरी पचपाखड़ी) और आबा बागुल (पार्वती) शामिल हैं। कांग्रेस ने कहा कि यह निर्णय एआईसीसी प्रभारी रमेश चेन्निथला के निर्देश पर लिया गया है।
महाराष्ट्र कांग्रेस ने 7 और बागी उम्मीदवार को भी निलंबित किया
महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव में राजनीतिक पार्टियों के सामने बागी नेता एक बड़ी चुनौती के तौैर पर सामने आ रहे है। इसी बीच महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने 6 निर्वाचन क्षेत्रों में 7 और बागी उम्मीदवारों को निलंबित कर दिया।
Congress State President Nana Patole suspended 7 more rebel candidates in 6 constituencies. https://t.co/vtkkGJu96a pic.twitter.com/jGef6Kn1jz
— ANI (@ANI) November 10, 2024
महाराष्ट्र में लातूर ग्रामीण सीट पर भाई के लिए प्रचार करने पहुंचे पूर्व CM के बेटे और अभिनेता रितेश देशमुख
#WATCH | #MaharashtraAssemblyElections2024 | Actor Riteish Deshmukh addresses a public rally in support of his brother and Congress candidate from Latur rural Assembly constituency Dhiraj Deshmukh.
(Source: Dhiraj Vilasrao Deshmukh Social Media) pic.twitter.com/rEk68jibCV
— ANI (@ANI) November 10, 2024