{“_id”:”67b5787666a30b289a007e3b”,”slug”:”eight-people-killed-in-2-road-accidents-in-jharkhand-giridih-police-2025-02-19″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jharkhand: झारखंड के सड़क हादसों से हाहाकार, गिरिडीह में दो सड़क दुर्घटनाओं में आठ लोगों की मौत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सांकेतिक तस्वीर – फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
झारखंड के गिरिडीह जिले में दो सड़क दुर्घटनाओं में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को बताया कि मंगलवार देर रात मधुबन थाना क्षेत्र में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि बुधवार तड़के बगोदर थाना क्षेत्र में दो अन्य की मौत हो गई।
Trending Videos
डुमरी उपमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) सुमित प्रसाद ने बताया कि मंगलवार देर रात मधुबन थाना क्षेत्र में लटकटो जंगल के पास एक वाहन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इसके बाद वाहन सड़क किनारे पेड़ से जा टकराया, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि छह मृतकों में से चार चार पहिया वाहन में सवार थे, जबकि दो मोटरसाइकिल पर सवार थे।
चार पहिया वाहन में सवार तीन लोगों के शवों की पहचान
एसडीपीओ ने बताया कि चार में से अब तक चार पहिया वाहन में सवार तीन लोगों के शवों की पहचान हो गई है। उनकी पहचान इशरी में बैंक मैनेजर सोमेश चंद्र (40), बिहार के मुंगेर निवासी गोपाल कुमार (21) और गिरिडीह के इशरी बाजार निवासी गुलाब कुमार के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि चौथे मृतक की पहचान की प्रक्रिया चल रही है। इसके अलावा मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों के शव बरामद हुए हैं, जिनकी पहचान बबलू कुमार टुडू (26) और हुसैनी मिया (55) के रूप में हुई है।
मोटरसाइकिल के बिजली के खंभे से टकराई
एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि बुधवार की सुबह एक अन्य घटना में बगोदर थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल के बिजली के खंभे से टकरा जाने से दो लोगों की मौत हो गई। बगोदर थाना प्रभारी विनय कुमार यादव ने बताया कि इस घटना में एक व्यक्ति घायल भी हुआ है। उसे बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग के एक अस्पताल में रेफर किया गया है। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान अभिषेक कुमार और आशीष कुमार के रूप में हुई है।