पंजाब से लगती पाक सीमा पर तैनात महिला प्रहरी।
– फोटो : संवाद
विस्तार
भारत-पाकिस्तान के तस्करों ने सरहद पर तस्करी के पुराने तरीके छोड़ नई तकनीक को अपना लिया है। अब वाट्सएप व पाकिस्तानी सिमकार्ड से दोनों देशों के तस्कर संपर्क साधते हैं, क्योंकि पाक मोबाइल कंपनियों का सिग्नल सीमावर्ती भारतीय गांवों तक पहुंचता है। भारतीय तस्कर पाकिस्तानी तस्करों को लोकेशन भेज ड्रोन के माध्यम हेरोइन और असलहा की खेप मंगवा रहे हैं। बता दें कि ड्रोन की कीमत भी भारतीय तस्करों को चुकानी पड़ती है।
Trending Videos