Donald Trump Signs Plan To Hike Tariffs On Trading Partners, Possibly Setting Up A Global Economic Standoff – Amar Ujala Hindi News Live

0
2


Donald Trump signs plan to hike tariffs on trading partners, possibly setting up a global economic standoff

डोनाल्ड ट्रंप, राष्ट्रपति, अमेरिका
– फोटो : ANI

विस्तार


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी नई टैरिफ नीति का एलान किया है। उन्होंने कहा कि अमेरिका पर जो भी देश जैसा टैरिफ लगाएगा हम भी उसके साथ वैसा ही करेंगे। अमेरिका की नई टैरिफ नीति जैसे को तैसा वाली है। नई टैरिफ नीति के कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करते हुए उन्होंने यह टिप्पणी की। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि भारत में किसी भी दूसरे देश की तुलना में सबसे अधिक टैरिफ हैं। 

Trending Videos

ट्रंपने ओवल ऑफिस में कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करते हुए कहा कि निष्पक्षता के उद्देश्य से मैंने यह निर्णय लिया है कि मैं पारस्परिक शुल्क लगाऊंगा। यह सभी के लिए उचित है। कोई अन्य देश इस पर शिकायत नहीं कर सकता। 

अमेरिकी राष्ट्रपति ने इस बात पर जोर दिया कि उनकी पारस्परिक टैरिफ प्रणाली व्यापार करने का एकमात्र उचित तरीका है।

रूस को जी-7 में देखना चाहता हूं- ट्रंप

रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस दौरान रूस को लेकर भी बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि  वे रूस को G7 में वापस देखना चाहते हैं। ट्रंप ने कहा कि मैं रूस को जी-7 में वापस लाना पसंद करूंगा, रूस को बाहर करना एक गलती थी।

अमेरिकी निर्माताओं और विदेशी प्रतिस्पर्धियों के बीच प्रतिस्पर्धा होगी कम

ट्रंप प्रशासन ने जोर देकर कहा है कि नई टैरिफ योजना अमेरिकी निर्माताओं और विदेशी प्रतिस्पर्धियों के बीच प्रतिस्पर्धा को कम करेगा। वहीं, विशेषज्ञों ने कहा कि टैरिफ योजना से अमेरिका के व्यापारिक सहयोगियों और प्रतिद्वंद्वियों के साथ आर्थिक टकराव शुरू हो सकता है।  हालांकि इससे अमेरिका में भी मुद्रास्फीति बढ़ने की संभावना है। कहा, यदि इस एजेंडे से मुद्रास्फीति बढ़ती है और विकास धीमा होता है तो टैरिफ की राजनीति आसानी से ट्रंप प्रशासन पर उलटी पड़ सकती है। यह एक ऐसा कदम है जो व्यापार युद्ध में नए मोर्चे खोल सकता है।  विश्लेषकों का मानना है कि पारस्परिक शुल्क में अमेरिकी आयात पर टैरिफ दरों में वृद्धि शामिल है, जो निर्यातक देशों द्वारा अमेरिकी उत्पादों पर लगाए जाने वाले शुल्क से मेल खाती है।  

वहीं, टैरिफ को लेकर कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करने से पहले ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में लिखा कि तीन बेहतरीन सप्ताह, शायद अब तक के सबसे अच्छे, लेकिन आज का दिन बहुत बड़ा है: पारस्परिक टैरिफ। अमेरिका को फिर से महान बनाओ। वहीं व्हाइट हाउस ने बुधवार को कहा था कि पारस्परिक टैरिफ योजना की घोषणा पीएम मोदी के साथ बैठक से पहले की जा सकती है। यदि ऐसा होता है तो इसे टैरिफ पर अमेरिका की स्थिति के बारे में संदेश देने के रूप में देखा जाएगा। 

अमेरिका दौरे पर हैं पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी अमेरिका के दौरे पर हैं। यहां वह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे। दोनों नेताओं के बीच व्यापार और टैरिफ, निवेश और टेक्नोलॉजी, रक्षा और ऊर्जा, आव्रजन मुद्दे और अंतरराष्ट्रीय मुद्दे पर चर्चा होगी। यह पीएम मोदी की अमेरिका की 10वीं यात्रा है और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ उनकी कुल चौथी मुलाकात होगी। इससे पहले 2024 में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने उन्हें राजकीय अतिथि के रूप में आमंत्रित किया था। उनकी पहली अमेरिका यात्रा 2014 में बराक ओबामा के राष्ट्रपति रहते हुई थी।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here