{“_id”:”671b3e6a682c54ca5d0fed89″,”slug”:”do-patti-movie-review-by-pankaj-shukla-kajol-kriti-sanon-kanika-singh-dhillon-shaheer-sheikh-tanvi-brijendra-2024-10-25″,”type”:”wiki”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Do Patti Review: ‘सीता और गीता’ का कनिका ढिल्लों संस्करण, काजोल के संवाद कमजोर और कृति सेनन की एक्टिंग”,”category”:{“title”:”Movie Reviews”,”title_hn”:”मूवी रिव्यूज”,”slug”:”movie-review”}}
Do Patti Review
– फोटो : अमर उजाला
Movie Review
दो पत्ती
कलाकार
काजोल
,
कृति सेनन
,
तनवी आजमी
,
शाहीर शेख
,
बृजेंद्र काला
,
प्राची शाह पांड्या
,
चितरंजन त्रिपाठी
और
विवेक मुश्रान आदि
लेखक
कनिका सिंह ढिल्लों
निर्देशक
शशांक चतुर्वेदी
निर्माता
कृति सेनन, कनिका सिंह ढिल्लों
रिलीज:
25 अक्तूबर 2025
फिल्म ‘गांधी’ में अपने अभिनय के लिए ऑस्कर पुरस्कार जीतने वाले अभिनेता बेन किंग्सले (असली नाम – कृष्णा पंडित भानजी) ने अमिताभ बच्चन के साथ कोई 14 साल पहले एक फिल्म की, ‘तीन पत्ती’। लीना यादव इसकी निर्देशक थीं और इसी फिल्म से श्रद्धा कपूर ने बड़े परदे पर पहला कदम भी रखा। कहानी ताश के पत्तों से यूं जुड़ी कि बड़े बच्चन का गणित के प्रोफेसर का किरदार तीन पत्ती के खेल की प्रायिकता (probability) पर काम कर रहा है। ‘दो पत्ती’ जैसा कोई खेल तो नहीं होता लेकिन यहां दो पत्ती दरअसल ताश की गड्डी की उस दुक्की से मुखातिब है जिसके कार्ड पर दो पत्तियां होती हैं। हीरो यहां हुकुम का इक्का है, ये फिल्म की लेखक कनिका सिंह ढिल्लों फिल्म के शुरू में ही बता देती हैं।