District Hospital Worker Assaulted Elderly Patient In Jhansi – Amar Ujala Hindi News Live

0
46


District hospital worker assaulted elderly patient in Jhansi

अस्पताल में बुजुर्ग के साथ मारपीट
– फोटो : वीडियो ग्रैब

विस्तार


झांसी जिला अस्पताल में बुजुर्ग के साथ इमरजेंसी कर्मी द्वारा मारपीट का वीडियो सामने आया है। यहां 60 साल के वृद्ध को इमरजेंसी में तैनात कर्मी ने जमकर पीटा और धक्के देकर अस्पताल से बाहर निकाल दिया। इस मारपीट को यहां तैनात डॉक्टर भी देखते रहे लेकिन, किसाी ने उसे रोकने का प्रयास नहीं किया। 

Trending Videos

मरीज गुलाब खान ने बताया कि उसकी तबियत खराब होने के बाद वह जिला अस्पताल की इमरजेंसी में इलाज के लिए आया था। यहां डॉक्टर ने एक गोली दी लेकिन, आराम नहीं मिला। इसके बाद जब उसने डॉक्टर से आराम न मिलने की शिकायत की तो यहां तैनात कर्मी ने उसे पीटना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं स्वास्थ्य कर्मी डॉक्टर के सामने ही उसे पीटता हुआ इमरजेंसी से बाहर ले गया और धक्का देकर अस्पताल से बाहर निकाल दिया। 

बुजुर्ग मदद के लिए पुलिस के पास भी गया लेकिन, कोई सुनवाई नहीं हुई। अब वृद्ध की इमरजेंसी में पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस पूरे मामले में मंडलीय प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. प्रमोद कुमार कटियार का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है, पूरे मामले में कमेटी गठित कर जांच कराई जाएगी। जो भी मामले में दोषी पाया जाता है, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। किसी को भी कानून तोड़ने का अधिकार नहीं दिया जा सकता।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here