Dispute In Indian Olympic Association No Meeting Has Been Held Yet Regarding The National Games Uttarakhand – Amar Ujala Hindi News Live

0
39


अवनीश चौधरी, अमर उजाला ब्यूरो, देहरादून
Published by: रेनू सकलानी

Updated Tue, 01 Oct 2024 10:42 AM IST

भारतीय ओलंपिक संघ में छिड़ी रार के बीच खेलों को लेकर अब तक बैठक नहीं हो पाई है।संघ की संयुक्त सचिव और प्रदेश का खेल विभाग बार-बार रिमाइंडर दिल्ली भेज रहा है।


Dispute in Indian Olympic Association no meeting has been held yet regarding the national games Uttarakhand

खेल मंत्री रेखा आर्या
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos



विस्तार


एक तरफ उत्तराखंड के लोग खेल मंत्री रेखा आर्या के दावे के मुताबिक अक्तूबर-नवंबर के बीच राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी के लिए टकटकी लगाए हैं, वहीं दूसरी ओर भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) में मचे घमासान के बीच दिल्ली में राष्ट्रीय खेलों को लेकर एक बैठक तक नहीं हो पा रही है।

Trending Videos

आईओए की संयुक्त सचिव और उत्तराखंड निवासी अलकनंदा अशोक ने आरोप लगाया है कि उनके बार-बार रिमाइंडर देने के बावजूद संघ अध्यक्ष पीटी ऊषा राष्ट्रीय खेलों को लेकर कार्यकारिणी की बैठक तक नहीं बुला रही हैं। सितंबर की शुरुआत में खेल मंत्री आर्या ने आईओए अध्यक्ष से दिल्ली जाकर मुलाकात की थी और राज्य में जल्द खेल की तारीख घोषित करने का निवेदन किया था। लेकिन तब से आईओए की अध्यक्ष ऊषा और अन्य 12 सदस्यों के बीच ऐसी रार छिड़ी कि खेलों की तारीख तय होना दूर, इसे लेकर एक बैठक तक नहीं हो पाई है।

राज्य के खेल विभाग की बड़ी उलझन यह है कि न खेलों की तारीख तय हुई है, न ही 38 तरह के खेलों के लिए स्थान, स्टेडियम आदि। राज्य की अभी तक की सभी तैयारियां संभावित स्थलों के आधार पर हुई हैं, क्योंकि तारीख और स्थानों का अंतिम चयन आईओए को करना है। वहीं, अमर उजाला ने इस संबंध में संघ अध्यक्ष पीटी ऊषा से बात करने की कोशिश की, उन्हें कॉल्स और मैसेज किए गए, लेकिन उनकी तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here