Direct Trains Will Run From Firozpur, Amritsar, Dehradun, Bathinda To Prayagraj – Amar Ujala Hindi News Live

0
8


Direct trains will run from Firozpur, Amritsar, Dehradun, Bathinda to Prayagraj

ट्रेन।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ मेले के लिए रेलवे ने पंजाब, हिमाचल, हरियाणा और उत्तराखंड से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए महाकुंभ स्पेशल ट्रेन चलाए जाने का एलान किया है। महाकुंभ मेला अवधि में अलग-अलग तिथियों में पंजाब के भठिंडा, अमृतसर, फिरोजपुर, हिमाचल प्रदेश के अम्ब अंदौरा, उत्तराखंड के देहरादून और देश की राजधानी दिल्ली से महाकुंभ स्पेशल ट्रेन की समय सारिणी जारी की है। अलग-अलग तिथियों में इन ट्रेनों का संचालन प्रयागराज के फाफामऊ रेलवे स्टेशन तक होगा। खास बात यह है कि इन सभी ट्रेनों का संचालन वाया मुरादाबाद, बरेेली, लखनऊ के रास्ते होगा।

Trending Videos

पंजाब के भठिंडा से गाड़ी नंबर 04526 की रवानगी 19, 22, 25 जनवरी एवं 08, 18 एवं 22 फरवरी की सुबह 4.30 बजे चलकर अंबाला, यमुनानगर जगाधरी, रूड़की, मुरादाबाद, बरेली आदि स्टेशन रुकते हुए रात 11.55 बजे फाफामऊ पहुंचेंगी। फाफामऊ से इसकी रवानगी 20, 23, 26 जनवरी, 09, 19 और 23 फरवरी की सुबह 6.30 बजे होगी जो रात 1.10 बजे भठिंडा पहुंच जाएगी। इसी तरह हिमाचल के अम्ब अंदौरा से 04528 की रवानगी 17, 20, 25 जनवरी, 09, 15 एवं 23 फरवरी की रात 10.05 बजे चलकर अगले दिन शाम 6.00 बजे फाफामऊ पहुंचेगी। फाफामऊ से 04527 का संचालन 18, 21, 26 जनवरी, 10, 16 एवं 24 फरवरी की रात 10.30 बजे चलकर अगले दिन शाम 5.50 बजे अम्ब अंदौरा पहुंच जाएगी।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here