Died By Drowning Four Members Of A Family Who Went To Take Bath In Ghaghra River In Lakhimpur – Amar Ujala Hindi News Live

0
87


died by drowning four members of a family who went to take bath in Ghaghra river in Lakhimpur

नदी में नहाने गए चार युवकों की डूबने से मौत
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में सोमवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया। पढ़ुआ थाना क्षेत्र के तेलियार में एक ही परिवार के पांच सदस्य घाघरा नदी में डूब गए। इनमें 12 साल के बालक समेत चार की मौत हो गई। जबकि 12 वर्षीय बच्ची की हालत गंभीर है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

जानकारी के मुताबिक गांव बोकरिहा निवासी पच्चो देवी (50 वर्ष), टिया (17 वर्ष) पुत्री सुबोध, कान्हा (12 वर्ष) पुत्र निर्मल, नैनी पुत्री निर्मल, सत्यम (26 वर्ष) पुत्र मित्तल अपनी रिश्तेदारी में तेलियार आए थे। यहां ये सभी सोमवार सुबह घाघरा नदी में नहाने गए थे। बताते हैं कि नदी में नहाते समय मोबाइल से रील भी बनाई। 

Modi 3.0: जब पांच सीटें थीं तब मंत्री सिर्फ एक… अब तीन तो मंत्री दो; कमजोर प्रदर्शन के बाद मंडल को दी तवज्जो

इसी दौरान गहरे पानी में कान्हा डूबने लगा तो उसे बचाने के चक्कर में सभी डूब गए। चीख-पुकार मचने पर आसपास के लोग जुटे। उन्होंने कड़ी मशक्कत कर सभी को बाहर निकाला। आनन-फानन सभी को रमियाबेहढ सीएचसी लाया गया, जहां पच्चो देवी, टिया, कान्हा और सत्यम को मृत घोषित कर दिया गया। 



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here