Diarrhea Spreads In Utarnama Village Of Cm Nitish Kumar Home District Nalanda One Child Dies – Amar Ujala Hindi News Live

0
58


Bihar News: नालंदा जिले के उतरनामा गांव के वार्ड नंबर 10 के महादलित टोला में डायरिया फैल गया है। इसकी चपेट में आए करीब 36 लोग बीमारी हैं, जो निजी और सरकारी अस्पताल में इलाज करा रहे हैं। वहीं, एक चार साल के मासूम की मौत भी हो गई है।


Diarrhea spreads in Utarnama village of CM Nitish Kumar home district Nalanda one child dies

उतरनामा गांव में फैला डायरिया।
– फोटो : अमर उजाला

Trending Videos



विस्तार


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा के रहुई प्रखंड में स्थित उतरनामा गांव इन दिनों एक गंभीर स्वास्थ्य संकट से जूझ रहा है। गांव के वार्ड नंबर 10 के महादलित टोला में डायरिया फैल गया है, जिससे एक 4 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई है और तीन दर्जन से अधिक (करीब 36) लोग इस बीमारी की चपेट में आ गए हैं। गांव की कुल आबादी 250 लोगों के करीब है।

Trending Videos

स्थानीय निवासी रंजीत रविदास ने बताया कि उनके परिवार के तीन सदस्य, दो बेटियां और एक साली डायरिया से पीड़ित है। जीतू रविदास के 4 वर्षीय बेटे रेशव कुमार उर्फ भोला की इस बीमारी के कारण मौत हो गई है। इसके अलावा सोनम कुमारी (7), ज्योति कुमारी (5), आशिक कुमार (3), बालाजी (13), अंकुश कुमार (4) और सुरुचि कुमारी (18) भी डायरिया से ग्रसित हैं। अधिकांश लोग निजी क्लीनिकों में उपचार करा रहे हैं, जबकि कुछ मरीजों का इलाज बिहार शरीफ सदर अस्पताल में चल रहा है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here