Dholpur: Electricity Of 4 Thousand Families To Be Switched Off, Discom To Recover Outstanding 6.50 Crore – Amar Ujala Hindi News Live

0
6


Dholpur: Electricity of 4 Thousand Families to be Switched Off, Discom to Recover Outstanding 6.50 Crore

राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


शहर में 4 हजार परिवारों की बिजली बंद होने वाली है। पुराने कटे हुए बिजली कनेक्शनों पर बकाया राशि वसूलने के लिए डिस्कॉम ने सख्ती शुरू कर दी है। धौलपुर में 4 हजार ऐसे उपभोक्ताओं की पहचान की गई है, जिनके कनेक्शन बिल जमा न करने पर काट दिए गए थे और अब उन पर कुल 6 करोड़ 50 लाख रुपये का बकाया है।

Trending Videos

धौलपुर एक्सईएन विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि यदि ये बकायेदार जल्द ही बकाया बिल जमा नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ विजिलेंस कार्रवाई की जाएगी और बिजली आपूर्ति भी बंद कर दी जाएगी। इसके लिए डिस्कॉम के अधिकारी और फीडर इंचार्ज लगातार निगरानी कर रहे हैं। यदि किसी कटे हुए कनेक्शन वाले घर में बिजली चालू मिलती है, तो उनके खिलाफ वीसीआर (विजिलेंस चेक रिपोर्ट) दर्ज की जाएगी। इसके अलावा उच्च-स्तरीय अधिकारियों की विशेष ड्यूटी लगाई गई है, जो इन कनेक्शनों की गहन जांच कर रहे हैं।

पुराने बकायेदारों से राशि वसूलने के लिए डिस्कॉम की टीम लगातार तगादा कर रही है। इसके बावजूद यदि बकाया बिल जमा नहीं होता है, तो विजिलेंस कार्रवाई के साथ-साथ बिजली बंद करने की प्रक्रिया भी अपनाई जाएगी। एक्सईएन विवेक शर्मा ने अपील की है कि जिन उपभोक्ताओं पर पुराना बकाया है, वे जल्द से जल्द अपना बकाया बिल जमा कर दें, ताकि बिजली बंद होने और किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।

धौलपुर शहर में बढ़ती कार्रवाई के बीच डिस्कॉम की सख्ती से बकायेदारों में हलचल मची हुई है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here