Dharamshala: Himachal’s Tanuja Kanwar Opened Her Account Of Wickets In Odi – Amar Ujala Hindi News Live

0
10


Dharamshala: Himachal's Tanuja Kanwar opened her account of wickets in ODI

तनुजा कंवर ने वनडे में विकेटों का खोला खाता
– फोटो : संवाद

विस्तार


अंतरराष्ट्रीय टी-20 के बाद अब हिमाचल प्रदेश की तनुजा कंवर ने वनडे में भी विकेट लेने को खाता खेल दिया है। बुधवार को राजकोट में भारतीय महिला टीम और आयरलैंड के बीच खेले सीरीज के अंतिम एक दिवसीय मैच में तनुजा को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। तनुजा ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए आयरलैंड टीम की दो खिलाड़ियों को पैवेलियन का रास्ता दिखाया। उन्होंने 15वें ओवर की अंतिम गेंद पर आयरलैंड की ओरला को 36 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया।

Trending Videos

इसके बाद आयरलैंड की टीम पूरी तरह से लड़खड़ा गई। इसके अलावा तनुजा ने डेमपेसी को रन आउट किया। तनुजा कंवर ने बुधवार को राजकोट क्रिकेट स्टेडियम में अपना दूसरा एकदिवसीय मैच खेला। इससे पहले उन्हें बडोदरा में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू करने का मौका मिला था। इसमें गेंदबाजी करते हुए तनुजा कंवर को कोई भी विकेट नहीं मिला था। टी-20 में तनुजा ने अभी तक चार मैच खेले और इसमें एक विकेट हासिल किया है।

आयरलैंड की एक खिलाड़ी को रनआउट भी किया

मैच में भारतीय महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट खोकर 435 रन को विशाल स्कोर खड़ा किया। वहीं, हिमाचल की पूर्व कप्तान हरलीन दयोल ने 15 रन की पारी खेली। भारत ने 304 रनों से जीत हासिल की।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here