Delhi’s Air In ‘very Poor’ Category Aqi Fell To 346 – Amar Ujala Hindi News Live

0
31


Delhi's air in 'very poor' category AQI fell to 346

दिल्ली में बढ़ा वायु प्रदूषण
– फोटो : PTI

विस्तार


कूरपुर और आसपास के इलाकों में कोहरे की परत छा गई है, क्योंकि एक्यूआई गिरकर 346 पर पहुंच गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रखा गया है। वहीं, यमुना नदी पर जहरीला झाग तैरता देखा गया, क्योंकि नदी में प्रदूषण का स्तर लगातार उच्च बना हुआ है।  

Trending Videos

 

कूरपुर के स्थानीय निवासी खुशाल चौधरी ने कहा, “मैं एक कॉलेज छात्र हूं और मुझे सुबह जल्दी अपने कॉलेज के लिए निकलना पड़ता है। बढ़ते प्रदूषण के कारण मुझे सांस लेने में कठिनाई महसूस होती है। दिल्ली में पटाखों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, लेकिन हमने अभी भी बहुत कुछ देखा है। कल पटाखे फोड़े जा रहे हैं। इसका मतलब है कि सरकार इस प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए कुछ नहीं कर रही है।”

इंडिया गेट और आसपास के इलाकों में कोहरे की परत छा गई, क्योंकि एक्यूआई गिरकर 309 पर पहुंच गया। जिसे ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रखा गया है।

SAFAR-India के अनुसार, एक्यूआई 307 के साथ ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंच गया है, जिससे अक्षरधाम मंदिर और आसपास के इलाकों में कोहरा छाया हुआ है।





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here