Delhi Wrapped In Smog Situation To Worsen From Monday Aqi Crosses 400 – Amar Ujala Hindi News Live

0
23


न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Vikas Kumar

Updated Mon, 28 Oct 2024 12:07 AM IST

बदलते मौसम से रविवार को सफदरजंग में 1500 मीटर दृश्यता रही। जबकि पालम में इससे कम 1000 मीटर दृश्यता दर्ज की गई। वेंटिलेशन इंडेक्स 3000 घनमीटर प्रति सेकंड रही। 24 घंटे के भीतर वेंटिलेशन इंडेक्स 6000 घनमीटर प्रति सेकंड रहने का अनुमान है।


Delhi wrapped in smog situation to worsen from Monday AQI crosses 400

दिल्ली में बढ़ा वायु प्रदूषण
– फोटो : एएनआई



विस्तार


दिवाली से पहले राजधानी की आबोहवा जहरीली हो गई है। लोगों को सांस लेने में दिक्कत और आंखों में जलन महसूस हो रही है। हवाओं की दिशा बदलने व गति कम होने से आसमान में स्मॉग की चादर छाई नजर आई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक रविवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 356 दर्ज किया गया, जोकि बेहद खराब है। यह शनिवार की तुलना में 101 सूचकांक अधिक है। उधर, सीपीसीबी का पूर्वानुमान है कि सोमवार से दो दिन तक यही स्थिति बनी रह सकती है। साथ ही, बुधवार से हवा गंभीर श्रेणी में पहुंचने की आशंका है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि हवा में पटाखों और पराली के धुएं की हिस्सेदारी बढ़ेगी। इससे वायु गुणवत्ता खराब होगी।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here