Delhi Weather Update In Hindi People Got Relief From Humidity Due To Rain – Amar Ujala Hindi News Live

0
60


Delhi Weather Update in Hindi People got relief from humidity due to rain

Delhi Rain
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


दिल्ली के कुछ इलाकों में सोमवार सुबह हुई तेज बारिश से लोगों को उमस से राहत मिली। इससे मौसम खुशगवार हो गया। हालांकि कुछ देर बाद ही धूप निकल आई। दिन भर धूप और बादलों की लुकाछिपी का खेल चलता रहा। दिल्ली में शाम साढ़े पांच बजे तक 002.7 मिमी बारिश दर्ज की गई। सुबह हुई बारिश के कारण कई जगह जलभराव हो गया। इससे वाहन चालकों को खासी परेशानी हुई।

वहीं, मौसम विभाग ने अगले सात दिन तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को अधिकतम तापमान 35.2 और न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 29.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिल्ली में सर्वाधिक बारिश रिज में 037.2 मिमी दर्ज की गई। जबकि पालम में 031.8 मिमी, लोदी रोड में 002.0 मिमी और आयानगर में 001.2 मिमी दर्ज की गई।

मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा, चंडीगढ़ व दिल्ली में अभी मानसून कमजोर स्थिति में है। लेकिन फिर भी हल्की बारिश होने की संभावना है। तेज बारिश की स्थितियां अभी नहीं बन रही हैं। अब आने वाले रविवार तक हल्की बारिश की संभावना विभाग ने जताई है। इस कारण से अधिकतम तापमान 34-35 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा। जबकि न्यूनतम तापमान 25-27 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here